Jamtara: मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत फतेहपुर व नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल विभाग से एक-एक पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है. दोनों पुल बनने से कई गांवों के लोगों को फायदा होगा. नाला विधानसभा क्षेत्रांतर्गत फतेहपुर प्रखंड की शीला नदी पर महजोड़ी व मोहुलबोना पर पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है. 170 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जाना है. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल ने योजनाओं को स्वीकृति देते हुए निर्माण की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है. वर्ष 2021-222 के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत इन योजनओं को स्वीकृति दी गयी है. इधर जामताड़ा विधानसभा क्षेत्रांतर्गत नारायणपुर प्रखंड के चिरूडीह (मोचियाडीह) से गुंदलीपहाड़ी के बीच रजिया नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है, जिसकी कुल लंबाई करीब 108 मीटर होगी. इसके निर्माण के लिए लगभग 05 करोड़ रुपये का डीपीआर बनाकर भेजा गया है. इस संबंध में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मृणाल ने कहा कि शीला नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. बहुत जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-more-than-four-lakh-people-have-not-got-a-single-vaccine-so-far/">धनबाद
: चार लाख से अधिक लोगों ने अब तक नहीं लगवाया एक भी टीका [wpse_comments_template]
जामताड़ा जिले में दो पुल निर्माण की मिली मंजूरी

Leave a Comment