बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकराई, हेलमेट नहीं पहने होने के कारण युवक की मौत
मेडिकल कॉलेज का पीएम ने किया था उद्घाटन
बता दें कि झारखंड में 3 मेडिकल कॉलेजों में MBBS की शिक्षा दी जा रही है. जिसमें , रिम्स रांची PMCH धनबाद और MGM जमशेदपुर शामिल है. इन तीनों कॉलेजों मे सीट नहीं बढ़ने के कारण झारखंड के छात्रों को बाहर जाकर पढायी करनी पड़ती है. 2019 में रघुवर सरकार के कार्यकाल में तीन नये मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया गया था. ये मेडिकल कॉलेज हजारीबाग, पलामू तथा दुमका में खुलना था. जिसका उद्घाटन पीएम मोदा ने किया था. लेकिन मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने तीनों मेडिकल कॉलेजों में कमियां गिनाते हुए मान्यता देने से इन्कार कर दिया था. इसे भी पढ़ें -पलामू">https://lagatar.in/death-of-a-child-prisoner-in-palamu-remand-home-the-last-rites-were-performed-by-the-management-without-post-mortem/">पलामूरिमांड होम में बाल कैदी की मौत, बिना पोस्टमार्टम के प्रबंधन ने किया अंतिम संस्कार
2019 में तीनों नए मेडिकल कॉलेज में हुआ था नामांकन
तब तत्कालीन राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर नामांकन की मंजूरी देने की गुहार लगायी थी. जहां सुनवाई के बाद 2019 में तीनों नए मेडिकल कॉलेज की 300 सीटों पर नामांकन लेने की अनुमति मिली थी. उस बैच की पढ़ाई आज भी चल रही है. इसे भी पढ़ें -पीरियड्स">https://lagatar.in/if-you-are-troubled-by-the-pain-of-periods-then-follow-these-home-remedies-you-will-get-relief-immediately/">पीरियड्सके दर्द से हैं परेशान, तो अपनाये ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत [wpse_comments_template]
Leave a Comment