Latehar: जिला स्तरीय वन अधिकार समिति ने सामुदायिक वन पट्टा के 33 प्रस्तावों का अनुमोदन कर दिया है. उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक में यह अनुमोदन किया गया. जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए वनाधिकार अधिनियम के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र के प्रस्ताव तथा सामुदायिक वन पट्टा के कुल 33 प्रस्ताव समिति के समक्ष प्रस्तुत किया था. जिस पर जिला स्तरीय वन अधिकार समिति के सदस्यों ने प्राप्त सभी आवेदनों पर विचार विमर्श के बाद सामुदायिक दावा के प्रस्ताव को अनुमोदित किया. अन्य प्रस्ताव को जांच के लिए एफआरसी कमेटी को भेजने का निर्देश दिया गया है. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी लातेहार प्रवेश अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर पीटीआर ब्रजेश कांत जेना, परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश व धोती फादर के अलावा अन्य संबंधित उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – नौकरी के बदले जमीन घोटाला : ईडी ने लालू-तेजस्वी के खिलाफ पूरक आरोपपत्र किया दाखिल, 13 अगस्त को सुनवाई
[wpse_comments_template]