Dhanbad : धनबाद (
Dhanbad) धनबाद जिले के शहरी क्षेत्रों में झुगी-झोपड़ियों व बस्तियों में रहने वाले लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 4 अटल क्लिनिक खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. इनमें नगर निगम के अंतर्गत 3 और जिला परिषद के क्षेत्र में एक क्लीनिक खोलने की तैयारी चल रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर निगम और जिला परिषद को भवन उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. अगर नगर निगम धनबाद और जिला परिषद द्वारा भवन उपलब्ध कर दिया जाता है तो बहुत जल्द चार और अटल क्लिनिक खुल जाएंगे. बता दें कि जिले में पहले से 12 अटल मोहल्ला क्लिनिक का नियमित संचालन हो रहा है. इन चारों के खुलने के बाद कुल 16 अटल मोहल्ला क्लिनिक हो जाएंगे. सिविल सर्जन डॉक्टर श्याम किशोर कांत ने बताया कि धनबाद शहरी क्षेत्र में नगर निगम की ओर से बनाए गए भवनों में चार अटल मोहल्ला क्लिनिक खोले जाएंगे. इसके लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. अगर भवन उपलब्ध करा दिया जाता है तो शहरी गरीब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा लाभ मिलेगा.
इन जगहों पर चल रहा है अटल मोहल्ला क्लिनिक
सामुदायिक भवन भूली, उत्क्रमित विद्यालय सिंदरी बस्ती, अंचल कार्यालय झरिया, सामुदायिक भवन कतरास, वार्ड विकास केंद्र साउथ बलिहारी, सामुदायिक भवन लोयाबाद स्टेशन, सामुदायिक भवन डोमपाड़ा, सामुदायिक भवन चांदमारी विक्ट्री, सामुदायिक भवन लोअर चौथाईकुल्ही बाउरीपट्टी, सामुदायिक भवन पाथरडीह, सामुदायिक भवन रिवरसाइड सूर्यमंदिर, सामुदायिक भवन लकड़का में क्लिनिक चल रहा है. यह भी पढ़ें:
धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-33-kva-wire-damaged-near-kumardhubi-grid-power-supply-stalled/">धनबाद: कुमारधुबी ग्रिड के समीप 33 केवीए का तार क्षतिग्रस्त, बिजली आपूर्ति ठप [wpse_comments_template]
Leave a Comment