Search

पांच न्यायिक पदाधिकारियों को एलएम की उपाधी के बाद तीन अग्रिम वेतन वृद्धि की स्वीकृति

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट से अनुशंसित झारखंड वरीय न्यायिक सेवा के पांच न्यायिक पदाधिकारियों को एलएम की उपाधी प्राप्त करने के बाद तीन अग्रिम वेतन वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की गई है. इनमें जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश धीरज कुमार, दीपक बर्णवाल, बिरेंद्र कुमार, शिवनाथ त्रिपाठी और आशुतोष कुमार पांडेय शामिल हैं. उक्त अग्रिम वेतन वृद्धि वेतन का हिस्सा होगी और महंगाई भत्ता इसके अनुसार तय होगा. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

चार सेवानिवृत न्यायिक पदाधिकारियों को भी तीन अग्रिम वेतन वृद्धि की स्वीकृति

इसके अलावा चार सेवानिवृत न्यायिक पदाधिकारियों को भी एलएलएम उपाधी प्राप्त करने के बाद तीन अग्रिम वेतन वृद्धि की स्वीकृति दी गई है. इनमें जिला जज सिमडेगा रिजवान अहमद, चतरा से सेवानिवृत रामबाबू गुप्ता, जिला जज लोहरदगा से सेवानिवृत्त राजेंद्र कुमार जुमनानी और न्यायमुर्ति झारखंड उच्च न्यायालय नवनीत कुमार शामिल हैं. इसे भी पढ़ें -बजट">https://lagatar.in/budget-session-paper-leaked-mamave-bjp-mlas-protest-inside-and-outside-the-house-demand-for-cbi-investigation/">बजट

सत्रः पेपर लीक मामले पर सदन के अंदर और बाहर बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन, CBI जांच की मांग

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp