Search

पलामू एवं गढ़वा में सौर पार्क निर्माण की मिली स्वीकृति: बीडी राम

Arun Kumar Garhwa: रांची स्थित ओरमांझी के गेतलसूद डैम पर सौ मेगावाट क्षमता के एक फ्लोटिंग सौर पार्क एवं पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पलामू एवं गढ़वा के अलावा देवघर एवं सिमडेगा में 20-20 मेगावाट की 4 सौर पार्क स्थापित की जाएगी. केद्रीय उर्जा मंत्रालय ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. यह जानकारी पलामू के सांसद बीडी राम के प्रतिनिधि अलखनाथ दुबे ने दी. उन्होंने बताया कि पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मलय डैम (पलामू) एवं अन्नराज डैम (गढ़वा) के साथ-साथ मलय नहर एवं ऊपरी कररबार नहर के किनारे सोलर पैनल बैठाने की सहमति मिली है. इसे लेकर झारखंड सरकार से स्थल चिह्नित कर प्रपोजल की मांग की गयी है. इसे भी पढ़ें-  मसूरी">https://lagatar.in/pm-modi-told-civil-servants-in-mussoorie-understand-the-difference-between-file-and-field-the-pleasure-of-challenging-jobs-is-something-else/">मसूरी

में Civil Servants से पीएम मोदी ने कहा, फाइल और फील्ड के बीच का फर्क समझें , चैलेंजिंग जॉब का आनंद ही कुछ और होता है    

पलामू व गढ़वा आकांक्षी जिलों में आते हैं

बताया कि इस संबंध में सांसद विष्णु दयाल राम ने केन्द्रीय मंत्री राज कुमार सिंह को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि पलामू संसदीय क्षेत्र के पलामू एवं गढ़वा देश के 112 आकांक्षी जिलों के अंतर्गत आते हैं. इनमें बिजली की कमी बनी रहती है. बिहार एवं उत्तर प्रदेश पर निर्भर रहना पड़ता है. वैसी परिस्थिति में यह आवश्यक है कि बिजली की कमी की पूर्ति के लिए वैसे स्रोतों पर निर्भर रहा जाय जिससे पर्यावरण दूषित ना हो साथ ही पानी का वाष्पीकरण नहीं हो. इसके लिए मलय नहर एवं ऊपरी कररबार नहर के किनारे सोलर पैनल बैठाने की मांग की गयी थी. जिसकी स्वीकृति मिल गयी. इसे भी पढ़ें-   जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-one-arrested-for-stealing-motor-from-government-water-tower-in-dumaria/">जमशेदपुर

: डुमरिया में सरकारी जलमीनार से मोटर चोरी करने वाला गिरफ्तार   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp