में Civil Servants से पीएम मोदी ने कहा, फाइल और फील्ड के बीच का फर्क समझें , चैलेंजिंग जॉब का आनंद ही कुछ और होता है
पलामू व गढ़वा आकांक्षी जिलों में आते हैं
बताया कि इस संबंध में सांसद विष्णु दयाल राम ने केन्द्रीय मंत्री राज कुमार सिंह को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि पलामू संसदीय क्षेत्र के पलामू एवं गढ़वा देश के 112 आकांक्षी जिलों के अंतर्गत आते हैं. इनमें बिजली की कमी बनी रहती है. बिहार एवं उत्तर प्रदेश पर निर्भर रहना पड़ता है. वैसी परिस्थिति में यह आवश्यक है कि बिजली की कमी की पूर्ति के लिए वैसे स्रोतों पर निर्भर रहा जाय जिससे पर्यावरण दूषित ना हो साथ ही पानी का वाष्पीकरण नहीं हो. इसके लिए मलय नहर एवं ऊपरी कररबार नहर के किनारे सोलर पैनल बैठाने की मांग की गयी थी. जिसकी स्वीकृति मिल गयी. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-one-arrested-for-stealing-motor-from-government-water-tower-in-dumaria/">जमशेदपुर: डुमरिया में सरकारी जलमीनार से मोटर चोरी करने वाला गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment