Kolkata : पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे दौर की वोटिंग जारी है.चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3.45 बजे तक पश्चिम बंगाल में 71.07 प्रतिशत और असम में 63.4 फीसदी मतदान हुआ है.बता दें कि बंगाल में 30 और असम में 39 सीटों पर मतदान जारी है.
पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में लगातार हिंसा की खबर आ रही है. नंदीग्राम में मतदान के बीच शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला किये जाने की बात सामने आयी है. जानकारी के अनुसार शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर पथराव किया गया है.
इस हमले में शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी को नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि उनके काफिले में मौजूद अन्य गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज चल रहा है. कहा कि अच्छा वोट हो रहा है. ममता बनर्जी 100 फीसदी बूथों पर एजेंट नहीं दे पायी हैं.
इससे पूर्व बंगाल में दोपहर 12 बजे तक 37.42 फीसदी, जबकि असम में अभी 27.45 फीसदी वोट डाले गये. सुबह 11 बजे तक बंगाल में 23.73 फीसदी मतदान हुआ था. उधर पूर्व मिदनापुर में टीएमसी ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. आधा दर्जन बूथ को लेकर टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.
दूसरे चरण में 152 पुरुष और 19 महिला प्रत्याशी हैं
बता दें कि दूसरे चरण में 152 पुरुष और 19 महिला प्रत्याशी हैं. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में कुल 191 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 152 पुरुष उम्मीदवार हैं, जबकि 19 प्रत्याशी महिलाएं हैं.
इसे भी पढ़ें : अब 30 जून तक आधार को पैन कार्ड से कर सकेंगे लिंक, सरकार ने 3 महीने बढ़ाई समयसीमा
महिला पोलिंग एजेंट को पीटा
West Bengal: BJP polling agent at booth number 173 in Keshpur beaten up allegedly by TMC workers. The polling agent has been rushed to a hospital. BJP leader Tanmay Ghosh’s car vandalised
Details awaited
— ANI (@ANI) April 1, 2021
केशपुर में बूथ नंबर 173 पर महिला पोलिंग एजेंट को पीटने का मामला सामने आया है. आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है. भाजपा के स्थानीय नेता तन्मय घोष की गाड़ी में तोड़फोड़ किये जाने की खबर है. प्रत्याशी ने केंद्रीय सुरक्षा बलों पर सक्रिय नहीं होने का आरोप मढ़ा है.
डेबरा विधानसभा सीट की भाजपा प्रत्याशी भारती घोष का आरोप है कि टीएमसी के 150 गुंडों ने उनके पोलिंग एजेंट को घेर लिया. उसे मतदान केंद्र पर जाने नहीं दिया गया.
इसे भी पढ़ें : 45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान आज से
माकपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल के घटल में गुरुवार को माकपा कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता उन्हें रास्ते में रोक रहे हैं और वोट नहीं डालने दे रहेय मामले की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और माकपा कार्यकर्ताओं को शांत कराया.
भाजपा कार्यकर्ता ने खुदकुशी कर ली
गुरुवार को नंदीग्राम में भाजपा कार्यकर्ता ने खुदकुशी कर ली. करने वाले कार्यकर्ता का नाम उदय शंकर है. भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के आतंक के कारण उनके कार्यकर्ता ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने की भारी संख्या में मतदान की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान को लेकर ट्वीट किया. असम चुनाव में आज दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है. सभी योग्य मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत बनायें. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बंगाल के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की.
https://english.lagatar.in/world-economic-forum-report-india-slips-28-places-in-female-male-equality-ranked-140th-among-156-countries/44249/
https://english.lagatar.in/mafia-mukhtar-ansaris-wife-feared-husband-killed-in-fake-encounter/44227/
https://english.lagatar.in/reverse-decision-in-24-hours-finance-minister-tweeted-and-said-small-savings-scheme-will-not-reduce-interest-rates/44209/