Jamshedpur : ब्राह्मण युवा शक्ति संघ ने हनुमान जी के जन्मोत्सव पर केंद्र और राज्य सरकार से सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग की है. ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के संस्थापक अध्यक्ष अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह मांग की. उन्होंने कहा कि इस कलयुग में हनुमान जी और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के बहुत भक्त है. ये भगवान शिव के अंशावतार भी है. इनकी पूजा इस युग में सर्वाधिक की जाती है. ये हिन्दू . हिंदुत्व के सबसे बड़े आस्था और विश्वास के प्रतीक भी माने जाते हैं.
इसे भी पढ़े :किरीबुरु : सविता मेमोरियल स्कूल में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित
लोकआस्था देखते हुए सरकारी छुट्टी घोषित करे सरकार
ऐसा माना जाता है कि इनके पूजन विशेष मात्र से ही सारी मनोकामना पूर्ण हो जाती है. इसलिए हर कस्बे,गाँव, चौक से लेकर शहर में भी हर जगह इनकी मूर्ति स्थापित कर पूजा की जाती है. इसलिए इस दिन को लोकआस्था के तौर पर देखते हुए सरकारी अवकाश घोषित कर देना चाहिए. ब्राह्मण युवा शक्ति संघ इस विषय पर उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्रीएमुख्यमंत्री पत्राचार कर अविलम्ब घोषित करने की मांग करेगी.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर: सरकारी विद्यालयों में हो रहा है आचार संहिता का उल्लंघन