अकीलुर्रहमान के छोटे भाई अतिकुर्रहमान का निधन

Ranchi : सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकीलुर्रहमान के छोटे भाई अतिकुर्रहमान लड्डू खान (55) का निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार को जोहर की नमाज के बाद बिहार के डुमरावा ईदगाह कब्रिस्तान में हुई, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया. जनाजा की नमाज दारुल उलूम कादरिया फैजान ए सैयदना के मौलाना हसन रजा ने पढ़ाई.अकीलुर्रहमान ने कहा, "मेरे भाईअतिकुर्रहमान बहुत ही नेक थे." जानकारी के अनुसार, चार दिन पहले अतिकुर्रहमान को सीने में दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्हें रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.वे अपने पीछे 3 बेटियां - जोया खान, अर्श खान, उजमा खान, पत्नी, तीन भाई समेत एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए. वे अपने परिवार के साथ डुमरावा में रहते थे. अंतिम संस्कार में रांची के डॉ. एम. हसनैन, पत्रकार आदिल रशीद, असजद खान नीमू, फैज अहमद, जीशान अहमद, आफताब आलम, मो. अशरफ, वसीम बबलू, लाइकुर्रहमान, इफ्तेखार खान, मुखिया शहरयार आलम खान, शफीर आलम खान, अकीब खान, लड्डन खान, नजफ अली, मो. तंजील सहित सैंकड़ों लोग शामिल हुए.
Leave a Comment