Search

‘कम्युनल’ विवाद पर AR Rahman के समर्थन में उतरीं बेटियां, बोलीं- असहमत हों, मगर...

Lagatar desk : ए. आर. रहमान के बयान को लेकर मचे विवाद के बीच उनकी बेटियां खतीजा और रहीमा पिता के समर्थन में सामने आई हैं. दोनों ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट री-शेयर किया है, जिसमें रहमान का अपमान करने वालों को कड़ी फटकार लगाई गई है.

 

AR Rahman Daughters

 

खतीजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जताया समर्थन

ए. आर. रहमान की बेटी खतीजा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मलयालम म्यूजिक कंपोजर कैलाश मेनन का एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें रहमान के खिलाफ हो रहे अपमान की आलोचना की गई है. खतीजा ने इस पोस्ट के जरिए साफ कहा कि असहमति जताई जा सकती है, लेकिन अपमान स्वीकार्य नहीं है.

 

शेयर किए पोस्ट में लिखा -असहमति जताएं, अपमान न करें. जो लोग ए. आर. रहमान को अपनी बात खुलकर रखने के लिए दोषी ठहरा रहे हैं, वे यह भूल रहे हैं कि अपनी राय व्यक्त करना उनका अधिकार है. आप उनसे असहमत हो सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने अनुभव साझा करने की आज़ादी से वंचित नहीं कर सकते.

 

कैलाश मेनन का तीखा बयान

कैलाश मेनन ने अपने पोस्ट में कहा कि किसी विश्व स्तर पर सम्मानित कलाकार के धर्म पर सवाल उठाना, उनके योगदान का मज़ाक उड़ाना या उनके अनुभवों को ‘विक्टिम कार्ड’ बताना आलोचना नहीं, बल्कि नफरत भरी अभिव्यक्ति है.


उन्होंने लिखा कि रहमान के काम या किसी फिल्म पर उनकी राय से असहमति जताना सही है, लेकिन सार्वजनिक रूप से उनका अपमान करना या उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाना अनुचित है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता रहमान पर भी उतनी ही लागू होती है, जितनी उनके आलोचकों पर.

 

विवाद पर ए. आर. रहमान की सफाई

इस पूरे विवाद के बीच ए. आर. रहमान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा -प्रिय मित्रों, संगीत हमेशा से मेरे लिए संस्कृति से जुड़ने, उसका सम्मान करने और उसे मनाने का माध्यम रहा है. भारत मेरी प्रेरणा, मेरा गुरु और मेरा घर है. कभी-कभी इरादों को गलत समझा जा सकता है, लेकिन मेरा उद्देश्य हमेशा संगीत के जरिए सम्मान और सेवा करना रहा है. मैंने कभी किसी को आहत करने की इच्छा नहीं रखी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp