नरवापहाड़ में 26 को मनेगा आरा बुरू सेंदरा पर्व, बारिश-हरियाली की करेंगे कामना

Jadugora : नरवापहाड़ में पारंपरिक आरा बुरू सेंदरा पर्व 26 मई को मनाया जाएगा. इस संबंध में लाया नाजिर सरदार की अध्यक्षता में भूमिज जाहिरगाढ़ में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पर्व के आयोजन पर सर्वसम्मति बनी. पर्व को लेकर स्थानीय समुदाय में उत्साह है और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. शिव चरण मुर्मू, टोला प्रधान भवतरण टुडू, शिमल हेंब्रम और होपा हेंब्रम ने बताया कि पर्व के दिन सबसे पहले रांगा पहाड़ देवता की गाजे-बाजे के साथ पूजा की जाएगी. इसके बाद ग्रामीण परंपरा के अनुसार, सामने पहाड़ी पर चढ़कर देवता से अच्छी बारिश और खेतों की हरियाली के लिए मन्नतें मांगी जाएंगी. इस पूजा और पर्व में चिमाई जुड़ी, खुर्शी, स्वर्ग चिड़ा और राजदोहा के ग्रामीण हिस्सा लेंगे. राजदोहा ग्राम प्रधान माझी युवराज टुडू ने कहा कि 26 मई को होने वाला सेंदरा पर्व, हमारी संस्कृति और परंपरा के संरक्षण का प्रतीक है, जिसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा.
Leave a Comment