का हल्ला बोल, लौटे विधायक, पंचायतों की स्वायतता, साइरस का निधन…जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में… इसे भी पढ़ें - एशिया">https://lagatar.in/asia-cup-pakistan-beat-india/">एशिया
कपः पाकिस्तान ने भारत को दी शिकस्त
खड़ी ट्रक में बाइक ने मारी टक्कर
जानाकारी के मुताबिक मृतको में फारबिसगंज प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के मुखिया पति राजेश ऋषिदेव, मुखिया का तीन साल का बेटा मन्नू कुमार, रंजीत ऋषिदेव और 55 साल श्याम रिषिदेव शामिल है. मुखिया पति राजेश ऋषिदेव अपने पुत्र मन्नू कुमार को लेकर डॉक्टर के पास जा रहे थे. उनके साथ बाइक पर रंजीत व श्याम ऋषिदेव भी सवार थे. विस्टोरिया पुल के समीप खड़े ट्रैक्टर को बाइक ने टक्कर मारी है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/arogya-bharti-will-form-environmental-team-in-all-the-districts-of-jharkhand/">झारखंडके सभी जिलों में पर्यावरण टोली गठन करेगी आरोग्य भारती
पुलिस मामले की जांच में जुटी
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस मृतकों का सदर अस्पताल में देर रात पोस्टमार्टम कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही सांसद सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसे भी पढ़ें - सिल्ली">https://lagatar.in/2500-teachers-felicitated-in-silli-sudesh-honored-commonwealth-medalists/">सिल्लीमें 2500 शिक्षकों का अभिनंदन, सुदेश ने कॉमनवेल्थ के पदकवीरों को किया सम्मानित [wpse_comments_template]
Leave a Comment