तीन पुलिसकर्मी भी घायल Araria : बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में तनिष्क शोरूम लूटकांड का मुख्य आरोपी चुनमुन झा ढेर हो गया है. मुठभेड़ में एक अन्य अपराधी के पैर में गोली लगी, हालांकि वह मौके से फरार हो गया. वहीं एसटीएफ के तीन जवान भी जख्मी हो गये हैं. इनमें नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास और एसटीएफ के जवान मोहम्मद मुश्ताक व शहाबुद्दीन शामिल हैं. इसके अलावा दो स्थानीय लोगों को भी चोटें आयी हैं. इनमें मेहनाज प्रवीण और अजमुन खातून शामिल है. एनकाउंटर के बाद घटनास्थल पर एएसपी रामपुकार सिंह , एसपी अंजनी कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं.
https://twitter.com/PTI_News/status/1903265013420397011 एक अपराधी मौके से फरार, पुलिस कर रही तलाश
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि तनिष्क शोरूम लूटकांड का मुख्य आरोपी चुनमुन झा अपने गैंग के साथ नरपतगंज में छिपा है. सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ की टीम अररिया पहुंची. स्थानीय पुलिस के सहयोग से एसटीएफ ने थलहा नहर के पास दबिश दी. इसी बीच अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई की. इस गोलीबारी में चुनमुन झा को तीन गोलियां लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि दूसरा अपराधी मौके से भाग गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
10 मार्च को सुबह दुकान खुलते ही अपराधियों ने बोला था धावा
बता दें कि भोजपुर (आरा) में बीते 10 मार्च को तनिष्क शोरूम से हथियारबंद अपराधियों ने 25 करोड़ की लूटपाट की थी. सात अपराधी सोमवार सुबह करीब सवा 10 बजे के आसपास शोरूम में घुसे और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने सेल्समैन और गार्ड को गन प्वाइंट पर लिया और विरोध करने पर सेल्समैन रोहित कुमार को मारा-पीटा.
पुलिस ने लूटकांड वाले दिन ही दो अपराधियों को किया था गिरफ्तार
लूडकांड के बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी शुरू कर दी. उसी दिन आरा-बबुरा से डोरीगंज की ओर तीन बाइक पर सवार होकर छह संदिग्ध व्यक्ति जाते दिखे. इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया. पुलिस को देख अपराधियों ने उनपर फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की गोली दोनों अपराधियों के पैर में जाकर लगी, जिससे वो घायल हो गये. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों में सारण के दिघवारा निवासी विशाल गुप्ता और सोनपुर के सेमरा निवासी कुणाल कुमार शामिल हैं. उनके पास से 2 पिस्तौल, 10 कारतूस, कुछ लूटे गये आभूषण और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. हालांकि बाकी अपराधी वहां से भागने में सफल रहे.
Leave a Comment