बाजार में खाद दुकान पर हजारों का संख्या में किसान जुट गये. यूरिया की किल्लत से पूरे क्षेत्र के किसान परेशान हैं. समय पर खाद नहीं मिलने से उनमें असंतोष बढ़ता जा रहा है. पूरे नरपतगंज बाजार में अफरा-तफरी का माहौल है. किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए बाद में दुकानदार ने दुकान ही बंद कर दिया. ऐसे समय में प्रशासन द्वारा कोई भी अधिकारी बाजार में नहीं भेजे जाने से किसानों का गुस्सा और बढ़ गया. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/education-became-expensive-in-government-schools-of-bihar-fees-increased-by-two-and-a-half-times/">बिहार
के सरकारी स्कूलों में महंगी हुई पढ़ाई, ढाई गुना तक बढ़ी फीस
किसान आलू की फसल की बुवाई कर चुके हैं
किसानों का कहना है कि गेहूं, मक्का और आलू की फसल की बुवाई कर चुके हैं. समय पर खेत में यूरिया नहीं डालेंगे तो सबकुछ बेकार हो जाएगा. बता दें कि रबी फसल के सीजन में डीएपी खाद के बाद यूरिया की जरूरत होती है. यह बात कृषि विभाग को पता होता है. इसके बाद भी खाद वितरण को लेकर अधिकारी सक्रिय नहीं हैं. इससे किसानों में आक्रोश है. इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-manjhi-has-now-given-a-controversial-statement-on-brahmins-they-say-that-you-will-not-eat-anything-give-some-cash-to-you-lagatar/">बिहारःमांझी ने अब ब्राह्मणों पर दिया विवादित बयान, ‘कहते हैं कुछ नहीं खाएंगे आपके यहां, कुछ नकदी दे दिजिये’ [wpse_comments_template]
Leave a Comment