डबल करने के नाम पर ठगी करने वाले को रांची पुलिस ने देवघर से किया गिरफ्तार)
कारवाने-इत्तेहाद व भाईचारा यात्रा के दौरान अररिया में हुआ हमला
दरअसल जदयू ने एक अगस्त से कारवाने-इत्तेहाद व भाईचारा यात्रा की शुरुआत की है. इसके तहत मुस्लिम नेता बिहार के हर जिले में जाकर मुसलमान वोटरों को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी यात्रा के दौरान जमा खान और खालिद अनवर देर रात अररिया जिला अतिथि गृह विश्राम के लिए पहुंचे. तभी अहले सुबह भीड़ ने अतिथि गृह में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं सरकारी गाड़ी सहित पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी पर भी हमला किया. आक्रोशितों ने सर्किट हाउस में जमकर हंगामा भी किया. इसे भी पढ़ें : अवैध">https://lagatar.in/illegal-mining-case-bjp-leaders-role-in-influencing-eds-witness-is-suspected-will-be-questioned/">अवैधखनन मामला : ईडी के गवाह को प्रभावित करने में बीजेपी नेता की भूमिका संदिग्ध, होगी पूछताछ [wpse_comments_template]
Leave a Comment