Search

बिहार सरकार के मंत्री और एमएलसी की गाड़ियों पर उग्र भीड़ ने किया हमला, कार के शीशे तोड़े

Araria : बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री जमा खान और एमएलसी खालिद अनवर की गाड़ियों पर उग्र भीड़ ने हमला किया. लोगों ने पहले जेडीयू नेताओं के कार पर कचरा फेंका. इसके बाद उनकी कार का वाइपर तोड़ दिया. इतना ही नहीं आक्रोशितों ने पत्थर से हमला कर गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले. इतना ही नहीं भीड़ ने सरकारी गाड़ी सहित पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी पर भी हमला किया. भीड़ ने फ्लैग रॉड, वाइपर, नाम प्लेट,आगे का शीशा आदि क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गये हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. (पढ़ें, पैसा">https://lagatar.in/ranchi-police-arrested-the-accused-of-cheating-in-the-name-of-doubling-money/">पैसा

डबल करने के नाम पर ठगी करने वाले को रांची पुलिस ने देवघर से किया गिरफ्तार)

कारवाने-इत्तेहाद व भाईचारा यात्रा के दौरान अररिया में हुआ हमला

दरअसल जदयू ने एक अगस्त से कारवाने-इत्तेहाद व भाईचारा यात्रा की शुरुआत की है. इसके तहत मुस्लिम नेता बिहार के हर जिले में जाकर मुसलमान वोटरों को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी यात्रा के दौरान जमा खान और खालिद अनवर देर रात अररिया जिला अतिथि गृह विश्राम के लिए पहुंचे. तभी अहले सुबह भीड़ ने अतिथि गृह में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं सरकारी गाड़ी सहित पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी पर भी हमला किया. आक्रोशितों ने सर्किट हाउस में जमकर हंगामा भी किया. इसे भी पढ़ें : अवैध">https://lagatar.in/illegal-mining-case-bjp-leaders-role-in-influencing-eds-witness-is-suspected-will-be-questioned/">अवैध

खनन मामला :  ईडी के गवाह को प्रभावित करने में बीजेपी नेता की भूमिका संदिग्ध, होगी पूछताछ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp