- अररिया पुलिस ने बुधवार को तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
- मंगलवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद सिफत और रवि शाह को किया था अरेस्ट
Araria : बिहार के अररिया जिले में चोरी के आरोप में एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गयी थी. इतना ही नहीं लोगों ने उस युवक के हाथ को रस्सी से बांधकर उसके साथ अमानवीय कृत्य किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में है. पुलिस ने युवक के साथ अमानवीय कृत्य करने वाले तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मोहम्मद कैफ, मोहम्मद उमर और मोहम्मद रागिब का नाम शामिल है. इससे पहले मंगलवार को पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद सिफत और रवि शाह को गिरफ्तार किया था. इस तरह अब तक कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है. इस घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की पहचान की जा चुकी है. पुलिस इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो शेयर ना करने की अपील
अररिया पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे तथाकथित अमानवीय कृत्यों के ऐसे वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा न करें, क्योंकि इससे संबंधित व्यक्ति के स्वाभिमान को ठेस पहुंचती है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि लोगों को इस तरह के वीडियो के बारे में तुरंत जिला पुलिस को सूचित करना चाहिए. सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो साझा करना अपराध है. पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी, जो इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते हैं.
युवक के प्राइवेट पार्ट पर कुछ लोगों ने डाला था मिर्च पाउडर
बता दें कि 26 अगस्त को अररिया में चोरी के आरोप में एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गयी थी. इतना ही नहीं लोगों ने उस युवक के हाथ को रस्सी से बांधकर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया था. इस अमानवीय कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने 27 अगस्त को बयान जारी किया था. जारी बयान में पुलिस ने कहा था कि अररिया में हुए कथित अमानवीय कृत्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में एक युवक को चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने रस्सी से बांधकर उसके गुप्तांग (प्राइवेट पार्ट) पर मिर्च जैसा कोई पदार्थ डाला था. बयान में कहा गया कि तकनीकी शाखा ने जब वीडियो का सत्यापन किया तो पाया कि यह वीडियो अररिया थाना क्षेत्र के इस्लामनगर का है. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और त्वरित कार्रवाई की.
[wpse_comments_template]