Araria : बिहार के अररिया जिले में बीते 18 अगस्त को अपराधियों ने पत्रकार विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में विपिन यादव, भावेश यादव, आशीष यादव और उमेश यादव शामिल हैं. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में 8 लोगों को आरोपी बनाया है. इनमें 2 आरोपी रूपेश यादव और क्रांति यादव अररिया जेल में हैं. पुलिस दोनों को रिमांड पर ले रही है. वहीं दो आरोपी फरार हैं. जल्द दोनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे. (पढ़ें, कमर्शियल फ्लाइट में विमान के पायलट की मौत, को-पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग करायी)
अररिया में पत्रकार की हत्या के मामले में 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है। 4 आरोपियों विपिन यादव, भावेश यादव, आशीष यादव और उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। 2 आरोपी रूपेश यादव और क्रांति यादव अररिया जेल में हैं और पुलिस उन्हें रिमांड पर ले रही है। 2 आरोपी फरार हैं: बिहार पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2023
3-4 दिन पहले ही विमल ने लगाई थी सुरक्षा की गुहार
इधर विमल के पिता का कहना है कि उनके बेटे ने पुलिस को बताया था कि उसकी जान को खतरा है. विमल ने 3-4 दिन पहले ही पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी थी. इससे पहले पूर्णिया के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया था कि विमल हत्याकांड में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.. चार टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जायेगी ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो.
#WATCH विमल ने पुलिस को बताया था कि उसकी जान को खतरा है, उसने 3-4 दिन पहले ही पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी: अररिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या करने की घटना पर मृतक के पिता pic.twitter.com/zY5g5FmU5J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2023
#WATCH हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है…हमारी 4 टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। हमें कुछ जानकारी मिली है और उसके आधार पर हमें इसमें सफलता मिलने की उम्मीद है…मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो: अररिया के रंजीगंज इलाके में बदमाशों… pic.twitter.com/2OA0szHvvW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2023
नींद से जगाकर विमल के सीने को गोलियों से छलनी किया
बता दें कि 18 अगस्त शुक्रवार अहले सुबह बाइक पर सवार होकर अपराधी आये और विमल कुमार यादव के घर का दरवाजा खटखटाया. विमल ने जैसे ही दरवाजा खोला हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सीने में गोली लगने की वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. आनन-फानन में परिजनों ने घायल विमल सिंह यादव को रानीगंज रेफरल अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि साल 2019 में विमल कुमार के भाई की भी हत्या की गयी थी. अपने भाई के मर्डर केस में वह इकलौता गवाह था. अपराधियों ने इसी वजह से विमल की भी हत्या कर दी. हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि विमल की पड़ोसियों के साथ पुरानी दुश्मनी हत्या का कारण हो सकता है. हालांकि पुलिस सभी एंगलों की जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल पायेगा.
इसे भी पढ़ें : पलामू : तूल पकड़ रहा पूर्व डीसी के कार्यकाल में बैक डेट से आर्म्स लाइसेंस देने का मामला