Araria : जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डीआईईटी) में आयोजित आवासीय प्रशिक्षण के दौरान चार शिक्षकों द्वारा सरकारी संपत्ति की चोरी का मामला सामने आया है. संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरों में शिक्षक बल्ब, बेडशीट, चाय के कप और हैंडवाश डिस्पेंसर जैसी सामग्री ले जाते हुए दिखाई दिए.
जानकारी के अनुसार, यह पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम था, जिसमें शामिल शिक्षकों ने प्रशिक्षण केंद्र की आवश्यक सामग्री चुराई. जांच के दौरान चोरी की गई सामग्री उनके निजी वाहनों और आवंटित कमरों से बरामद की गई.
प्राचार्य ने लिखा पत्र, सख्त कार्रवाई की मांग
डीआईईटी के प्रभारी प्राचार्य आफताब आलम ने इस मामले को गंभीर बताया और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की. प्राचार्य ने इसे न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाला कृत्य बताया, बल्कि शिक्षक समाज की छवि को भी धूमिल करने वाला कदम करार दिया.
8 हजार की क्षति और वसूली का प्रस्ताव
प्राचार्य के पत्र में संस्थान को हुई कुल क्षति लगभग आठ हजार रुपये आंकी गई है. उन्होंने संबंधित शिक्षकों से उक्त राशि की वसूली कर संस्थान को लौटाने का सुझाव भी दिया है.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि डीआईईटी प्रबंधन से पत्र प्राप्त हुआ है और मामले की जांच जारी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
संजय कुमार ने कहा कि यह घटना इसलिए भी गंभीर है क्योंकि शिक्षकों से समाज में अनुशासन और नैतिकता बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है. ऐसे मामलों में त्वरित और कड़ी कार्रवाई आवश्यक है, ताकि शिक्षा व्यवस्था की छवि सुरक्षित रह सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment