Lagatar desk : अरबाज खान के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. अरबाज़ की दुसरी पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं और कपल अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए बेहद उत्साहित है .हाल ही में अरबाज अपनी दूसरी पत्नी शूरा खान के साथ नजर आए .जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में शूरा खान ढीले-ढाले कपड़ों में नजर आईं और कैमरों के सामने बार-बार अपने बेबी बंप को छिपाने की कोशिश करती दिखीं. वहीं अरबाज खान पत्नी का हाथ थामे काफी प्रोटेक्टिव अंदाज में दिखाई दिए. कपल ने मीडिया को पोज भी दिए और इस दौरान पपराज़ी ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी
दिलचस्प बात यह रही कि जैसे ही पपराज़ी ने बधाई हो कहा शूरा शरमा गईं और मुस्कुराते हुए सिर झुका लिया, जबकि अरबाज भी हल्की मुस्कान के साथ आगे बढ़ गए. इस प्यारे पल को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर कपल को ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं
Leave a Comment