Ranchi : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट का नाम बेहतर सेवाओं के लिए देशभर में शुमार है. सेवा के नाम पर अब यहां मनमानी शुरू हो गई है. काम के सिलसिले में दिल्ली, मुंबई समेत अन्य शहर जाने वाले प्रवासी मजदूरों से ई बोर्डिंग और वेब चेकिंग इन के लिए 100 से 200 रुपये लिये जा रहे हैं. मजदूरों की भीड़ को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने स्पीड इन सर्विसेस नाम से एक काउंटर खोल दिया है. जो पैसे लेकर वेब चेक इन और बोर्डिंग पास जारी कर रहा है. जबकि पहले से ही बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रज्ञा केंद्र संचालित था, जो अब बंद है. ऐसे में एयरपोर्ट प्रबंधन मजदूरों की मजबूरी का फायदा उठा रहा है.
इसे भी पढ़ें-बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली! जानिए कितना शुल्क वसूल रहे ठेकेदार
हम लोग गरीब मजदूर हैं, हमसे अतिरिक्त शुल्क लेना सही नहीं
प्रवासी मजदूरों ने बताया, हमें मालूम नहीं कि बोर्डिंग पास लेकर आना होता है. जब एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश कर रहे थे तो बोर्डिंग पास लेकर आने को कहा गया. स्पीड इन सर्विसेस के काउंटर से बोर्डिंग पास के लिए एक यात्री से 200 रुपये लिये गए. मजदूरों ने कहा कि हम लोग गरीब हैं. बाहर कमाने के लिए जा रहे हैं. ऐसे में हमसे अतिरिक्त शुल्क लिया जाना सही नहीं.
इसे भी पढ़ें-शादी के 10 साल बाद पैरेंट्स बनने वाला है टीवी का यह कपल
एयरपोर्ट डायरेक्टर बोले- पैसेंजर के आग्रह पर ही शुरू की गई है व्यवस्था
इस संबंध में एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा ने कहा कि पैसेंजर की ओर से ही पोर्टर व्यवस्था की रिक्वेस्ट की गई थी. इसी आधार पर एयरपोर्ट पर यह सुविधा शुरू की गई है. अगर प्रवासी मजदूरों से पैसे लिए जा रहे हैं तो इसे देखेंगे.