Ranchi: अर्चा साहित्य कला अकादमी के बैनर तले आठ दिसंबर सुबह 11 बजे रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट ऑडिटॉरियम मोरहाबादी रांची में आयोजित होना है. इसमें झारखंड राज्य से 108 कलाकार हिस्सा लेंगे. 15 रविंद्र संगीत एक मंच पर प्रस्तुत की जाएगी. इसमें महिला और पुरुष दोनों कलाकार मौजूद रहेंगे. 15 गानों को 7 मेंटरों ने मिलकर बनायी है. यह जानकारी अर्चा साहित्य कला अकादमी के चेयरमैन डॉ पंपा सेन विश्वास, सरोज प्रसाद, दीप्ती शिखा गुहा और अखिलेश कुमार ने लालपुर के सीटी पैलेस में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम झारखंड में पहली बार हो रहा है.
वहीं कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, रांची विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, प्रोफेसर डॉ अमिताभ मुखर्जी, पूर्व सीएमडी एचईसी अभिजीत घोष, पूर्व अध्यक्ष एफ जेसीसीआई कुणाल आजमानी व बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सिद्धार्थ घोष औऱ प्रदीर लाहिड़ी मुख्य अतिथि रहेंगे.
ये मेंटर रहेंगे मौजूद
लिली मुखर्जी, अपराजिता भट्टाचार्य, कुमकुम बनजी, डॉ. पंपा सेन विश्वास, परोमिता चौधरी, अपस्पा चौधरी, रुमकी दास प्रसिद्ध रवींद्रसंगीत गुरु प्रणति लाहिड़ी शामिल हैं. कलाकारों का परिधान साड़ी और पजामा कुर्ता एक ही कलर का होगा. सभी कलाकारो को अंग वस्त्र, सर्टीफिकेट औऱ मोमेंटम देकर सम्मानित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – हेमंत मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली शपथ, छह नए चेहरे शामिल
[wpse_comments_template]