Search

FAI के जन सूचना पदाधिकारी बने अर्चित आनंद

Ranchiझारखंड फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्चित आनंद को फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FAI) का जन सूचना पदाधिकारी बनाया गया है. एफएआई में पूरे देश से आने वाली सभी तरह की आरटीआई यानी सूचना के अधिकार के तहत मांगी जाने वाली जानकारियों को अर्चित फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से उपलब्ध कराएंगे. अर्चित ने इस नियुक्ति पर एफएआई के महासचिव राजीव मेहता एवं अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है. वहीं झारखंड फेंसिंग के जय कुमार सिन्हा, संजेश मोहन, करमवीर एवं अन्य ने अर्चित को बधाई दी है. इसे भी पढ़ें – आयोग">https://lagatar.in/commission-committed-to-the-development-of-minorities-of-jharkhand-hidayatullah-khan/">आयोग

झारखंड के अल्पसंख्यकों के विकास के लिए प्रतिबद्ध : हिदायतुल्ला खान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp