Search

क्या आपको भी Whatsapp पर आ रहा है Amul  का यह मैसेज, तो हो जायें सावधान, हो सकता है आपका अकाउंट खाली

LagatarDesk :   लोगों को ठगने के लिए साइबर ठग नये-नये तरीके अपनाते रहते हैं. स्कैमर्स लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए  वॉट्सऐप, फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिंक फॉर्वर्ड करते हैं. आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो हैकर्स आपकी पर्सनल डिटेल को चुरा लेते हैं. एक बार फिर से ऐसा ही एक लिंक वॉट्सऐप पर वायरल हो रहा है. इसमें कहा जा रहा है कि Amul  की ओर से कुछ सवालों के जवाब देने पर 6,000 रुपये का रिवॉर्ड दिया जायेगा. लेकिन यह पूरी तरह से फेक है और आपको इससे बचना चाहिए.

मैसेज में भेजे लिंक के जरिये हो रही धोखाधड़ी

अमूल के नाम पर भेजे जा रहे इस लिंक पर क्लिक करने से आप एक वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं. इस पेज के सबसे ऊपर अमूल का लोगो लगा है. इसमें नीचे लिखा है कि  ‘Amul 75th Aniversary’ और नीचे बड़े-बड़े अक्षरों में ‘Congratulation’ लिखा है. इसके बाद इस पेज में नीचे लिखा गया है कि कुछ सवालों के जवाब दें और 6,000 रुपये जीतें. इसे भी पढ़े : खुशखबरी">https://lagatar.in/good-news-vaccine-for-children-from-2-to-18-years-has-been-approved-two-doses-of-covaccine-will-be-taken/">खुशखबरी

: 2 से 18 साल तक के बच्चों की वैक्सीन को मिली मंजूरी, कोवैक्सीन के लगेंगे दो डोज

पैसे जीतने के लिए रखी गयी है शर्त

केवल सवालों के जवाब देने पर यह पैसा आपको नहीं मिलेगा. सबसे बड़ा खेल इस फ्रॉड का ये है कि आपको ये 6000 रुपये तब मिलेंगे, जब आप इस लिंक को 20 दोस्तों या 5 वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर करेंगे. दिलचस्प है कि इसमें नीचे कुछ कमेंट्स भी दिखाये गये हैं कि जिसमें कई यूजर्स ने लिखा है कि उन्हें 6000 रुपये मिल गये हैं. https://twitter.com/Amul_Coop/status/1446820180584124416

अमूल ने ट्वीट करके किया यूजर्स को सचेत

बता दें कि अमूल ने ट्वीट करके यूजर्स को सचेत रहने के लिए कहा है. अमूल ने कहा कि एक फेक मैसेज वॉट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया पर एक स्‍पैम लिंक के साथ शेयर किया जा रहा है. इस लिंक पर बिलकुल क्लिक न करें. अमूल ने आगे लिखा है कि अमूल ऐसा कोई कैंपेन नहीं चला रहा है. अपने दोस्तों और परिवार में ये मैसेज ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

‘आपके अकाउंट से मिनटों में उड़ जायेंगे  सारे पैसे

साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि लिंक में एक वायरस है. ये एक घोटाला हो सकता है. साइबर ठग इस लिंक के जरिये आपके पैसे, पर्सनल डाटा और दूसरी जानकारियों को हैक कर सकते हैं. जब उन्होंने लिंक का एड्रेस चेक किया तो पता चला कि ये अमूल की ऑफिशियल वेबसाइट से नहीं है. इसे भी पढ़े : सोनारी:">https://lagatar.in/sonari-one-arrested-in-womans-house-burglary-jeweller-johri-also-caught/">सोनारी:

महिला के घर चोरी में एक गिरफ्तार, आभूषण खरीदने वाला जोहरी भी पकड़ाया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp