Search

इस आफत के लिए तैयार हैं आप! 800 आवश्यक दवाओं की कीमत में एक अप्रैल से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Lagatar Desk : पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया. हर दिन दाम बढ़ ही रहे हैं. आटा-चावल और तेल-साबुन भी महंगे हो गये हैं. पर, क्या आप जरूरी दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए तैयार हैं ! जी हां, एक अप्रैल से देश भर में 800 जरूरी दवाओं में दामों में बढ़ोतरी होने वाली है. जिन दवाओं के दामों में बढ़ोतरी होने वाली है, उनमें पैरासिटामोल, सेट्रीजीन जैसी जरूरी व सामान्य दवाएं भी शामिल हैं.

एनपीपीए ने दवाओं के दामों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी

एक दिन पहले यानी 25 मार्च को राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारक प्राधिकरण (एनपीपीए) ने दवाओं के दामों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिसके मुताबिक एक अप्रैल से 800 दवाओं के दामों में 10.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जायेगी. देखा जाये तो मेन स्ट्रीम मीडिया में इस खबर का कवरेज ना के बराबर है. ना ही राजनीतिक दलों ने इस पर सवाल उठाये हैं. जिन दवाओं के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है, उनका इस्तेमाल बुखार, संक्रमण, हाई ब्लड प्रेशर, खून की कमी, चर्म रोग जैसी सामान्य बीमारियों के इलाज में होता है. मतलब यह कि पैरासिटामोल, एजिथ्रोमाइसिन, एविल जैसी दवाओं के दामों में बढ़ोतरी की जायेगी. ये वही दवाएं हैं, जिनका इस्तेमाल सबसे अधिक होता है. [wpse_comments_template][wpdiscuz-feedback id="ju92evqf53" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp