Lagatar desk : कुकिंग कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ एक बार फिर चर्चा में है. हर शनिवार और रविवार रात टेलीकास्ट होने वाला यह शो हंसी और मस्ती से भरपूर है. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अर्जुन बिजलानी की जबरदस्त एंट्री देखने को मिली.
प्रोमो में अर्जुन बिजलानी आते ही अभिषेक कुमार को मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं, जिससे सेट पर हंसी का माहौल बन जाता है. हालांकि, अर्जुन शो में बतौर कंटेस्टेंट नहीं बल्कि कुछ एपिसोड्स के लिए होस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं.
भारती सिंह की जगह नहीं, करण कुंद्रा को किया रिप्लेस
दरअसल, शो की फेमस होस्ट भारती सिंह 19 दिसंबर को अपने दूसरे बेटे ‘काजू’ के जन्म के बाद मैटरनिटी लीव पर हैं. उन्होंने अपने व्लॉग में बताया था कि वह दो एपिसोड्स की शूटिंग नहीं कर पाएंगी, क्योंकि इसके बाद नए साल की छुट्टियां होंगी और शो की आगे की शूटिंग 2026 में शुरू होगी.
इसी बीच खबरें आई थीं कि अर्जुन बिजलानी भारती सिंह की जगह ले रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. अर्जुन ने भारती को नहीं, बल्कि करण कुंद्रा को रिप्लेस किया है, जो अपने शूटिंग कमिटमेंट्स के चलते इन एपिसोड्स में नजर नहीं आ पाए.
प्रोमो में क्या दिखा खास?
नए प्रोमो में तेजस्वी प्रकाश बताती हैं कि करण कुंद्रा शूट में व्यस्त हैं, इसलिए वह नहीं आए हैं. इस पर अली गोनी सवाल करते हैं कि करण के बिना तेजस्वी अकेले कैसे कुकिंग करेंगी. तभी कृष्णा अभिषेक बाइक पर अर्जुन बिजलानी को लेकर एंट्री करते हैं.
अर्जुन को देखकर सभी कंटेस्टेंट खुश हो जाते हैं. वह कहते हैं,ऐसा लग रहा है जैसे कलर्स में मेरी घर वापसी हो गई हो. लोगों का प्यार बढ़ता ही जा रहा है.इस पर तेजस्वी मजाक में पूछती हैं, और ग्लैमर तो अर्जुन जवाब देते हैं, ग्लैमर तो कम होता जा रहा है.यह सुनकर तेजस्वी का रिएक्शन देखने लायक होता है.
फीस को लेकर अभिषेक कुमार का तंज
प्रोमो में आगे अली गोनी मजाक में कहते हैं कि किसी की गैस नहीं जल रही है. इस पर अर्जुन शेफ हरपाल से कहते हैं कि उनके आते ही गैस बंद हो गई. तभी अभिषेक कुमार तंज कसते हैं,अर्जुन भाई इतना पैसा ले जाते हो कि शो में गैस सिलेंडर के पैसे ही नहीं बचे.यह सुनते ही अर्जुन अभिषेक को दौड़ा लेते हैं और कहते हैं,तेरा शो? तेरा शो कब से हो गया?आखिर में कृष्णा बीच-बचाव करते हैं और पूरा सीन दर्शकों को खूब हंसाता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment