Lagatar desk : एक्टर अर्जुन बिजलानी के ससुर और उनकी पत्नी नेहा स्वामी के पिता राकेश चंद्र स्वामी का 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्हें सोमवार, 29 दिसंबर 2025 को अचानक स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के बेलेव्यू अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया.हालत गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, जहां बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.इस दुखद घटना से बिजलानी परिवार और उनके करीबी गहरे सदमे में हैं.
दुबई से लौटे अर्जुन बिजलानी
ससुर की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही अर्जुन बिजलानी दुबई में चल रही अपनी न्यू ईयर वेकेशन को बीच में छोड़कर भारत लौट आए थे. गुरुवार, 1 जनवरी 2025 को राकेश चंद्र स्वामी का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में परिवार और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में किया गया.
अंतिम संस्कार में बेटे को संभालते दिखे अर्जुन
अंतिम संस्कार के दौरान अर्जुन बिजलानी काफी भावुक नजर आए. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में वह अपने बेटे अयान को गले लगाकर संभालते हुए दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने अपने ससुर के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया. यह पल पूरे परिवार के लिए बेहद भावुक और कठिन रहा.
परिवार सदमे में
परिवार के एक सदस्य ने हिंदुस्तान टाइम्स सिटी से बातचीत में बताया,वे बिल्कुल ठीक थे और डिनर की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें स्ट्रोक आया. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ती चली गई. पूरा परिवार सदमे में है, क्योंकि अर्जुन और नेहा बाहर जाने से पहले परिवार से मिलकर ही गए थे.
परिवार में हैं बेटी और बेटा
राकेश चंद्र स्वामी के परिवार में उनकी बेटी नेहा स्वामी और बेटा निशांक स्वामी हैं. अर्जुन बिजलानी अपने ससुर के बेहद करीब थे, क्योंकि उनके अपने पिता का निधन काफी पहले हो चुका था. इस अचानक हुई क्षति से पूरा परिवार गहरे दुख में है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment