Search

मलाइका संग पेरिस में बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे अर्जुन कपूर, इंस्टा में शेयर की रोमांटिक फोटोज

LagatarDesk : बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर वो अपनी लेडी लव के साथ `सिटी ऑफ लव` पेरिस में हैं. अर्जुन और मलाइका पेरिस से रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. फोटोज में कपल एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. दोनों रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त है. (पढ़े, मांडर">https://lagatar.in/mandar-by-election-congress-ahead-of-2025-votes-in-sixth-round-devkumar-paddy-at-number-three/">मांडर

उपचुनाव : छठे राउंड में कांग्रेस 2025 वोट से आगे, तीसरे नंबर पर देवकुमार धान
https://www.instagram.com/p/CfO_Oc0I1Re/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CfO_Oc0I1Re/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

इंस्टाग्राम पर अर्जुन ने शेयर की मलाइका के साथ सेल्फी

अर्जुन कपूर ने जो फोटोज शेयर की है उसमें मलाइका अरोड़ा पोज देती नजर आ रही हैं. अर्जुन ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा कि "Eiffel good... I knew I would..." अर्जुन कपूर ऑलिव ग्रीन कलर की स्लीवलेस टी-शर्ट में कूल लग रहे हैं. वहीं व्हाइट अटायर में मलाइका खूबसूरत लग रही हैं. फोटोज के बैकग्राउंड में एफिल (Eiffel) टॉवर भी नजर आ रहा है. इसे भी पढ़े : मांडर">https://lagatar.in/mandar-by-election-bjp-got-19223-congress-19947-aimim-7365-votes-in-fifth-round/">मांडर

उपचुनाव : पांचवें राउंड में बीजेपी को19223, कांग्रेस को 19947, AIMIM को 7365 वोट मिले

सोनम कपूर ने खास अंदाज में अपने भाई को किया विश

बता दें कि अर्जुन को उनकी फेवरेट कजिन सोनम कपूर ने भी विश किया है. सोनम ने अपने बेस्ट भाई के बर्थडे पर कई सारी मेमोरेबल फोटोज शेयर की है. एक्ट्रेस ने उन्हें  खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.  सोनम कपूर ने फोटोज शेयर कर लिखा कि हैप्पी हैप्पी बर्थडे अर्जुन कपूर. बचपन से अब तक हम एक दूसरे का हाथ थामकर ही बड़े हुए हैं. लव यू ब्रदर. आप फलें-फूलें और सफल हों, क्योंकि आप डिजर्व करते हैं. अर्जुन कपूर के लिए सोनम की स्वीट बर्थडे पोस्ट पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं और एक्टर को जन्मदिन की ढेर सारी विशेज दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/CfPsftJKp3B/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CfPsftJKp3B/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

फिटनेस-हेल्थ को लेकर बुक लिखेंगी मलाइका

अर्जुन कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही ‘एक विलेन 2’ और ‘लेडी किलर’ में नजर आने वाले हैं. वहीं मलाइका अरोड़ा फिटनेस और हेल्थ को लेकर बुक लिखने की तैयारी कर रही हैं. इसे भी पढ़े : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-elephant-fell-in-the-well-forest-department-rescued-and-pulled-out/">रामगढ़

: कुएं में गिरा हाथी, वन विभाग ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp