Search

खूंटी में निकली रामनवमी की शोभायात्रा, अर्जुन मुंडा हुए शामिल

Arvind Singh Khunti: खूंटी में रामनवमी के अवसर पर पूरा शहर जय श्री राम और बजरंगबली के जयघोष से गूंज उठा. इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और स्थानीय विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा भी पहुंचे. वे शोभायात्रा में शामिल हुए. रामनवमी जुलूस ऊपर चौक से डाक बंगला रोड होते हुए नीचे चौक तक गयी. फिर वापस अखाड़ा तक पहुंची. इसमें सैकडों की संख्या में राम भक्त गेरूवा वस्त्र धारण किये थे. हाथ में तलवार और बजरंगबली के झंडे लिये महिलाओं की टोली भी थी. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-jdu-opens-front-against-bjp-said-lalan-nitish-has-not-become-cm-by-the-grace-of-anyone/">बिहार

: जदयू ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा ! बोले ललन- किसी की कृपा से सीएम नहीं बने हैं नीतीश    
युवाओं की टोली तलवार, भाला और लाठी से करतब दिखाते हुए जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे. सुरक्षा को लेकर हर जगह पुलिस तैनात थी. विवादित जगहों पर बैरिकेटींग कर दी गयी थी. शहर की सुरक्षा का कमान खुद डीआईजी अनिश गुप्ता, एसपी और डीसी ने संभाल रखी थी. कर्रा रोड पर मुस्लिम समुदाय के सेंट्रल कमिटी और अन्य संगठनों ने जुलूस का स्वागत किया. उन्होंने भक्तों को ठंढा पानी, शरबत और केला दिया. दो दिन पहले विवाद के कारण शहर में तनाव था. लेकिन आज स्थिति बदली थी. सभी पुरानी बातें भूलकर एक दूसरे को गले लगा रहे थे और त्यौहार का आनंद ले रहे थे. इसे भी पढ़ें- मां">https://lagatar.in/worship-of-mother-siddhidatri-offering-of-sesame-seeds-attainment-of-accomplishment-and-salvation/">मां

सिद्धिदात्री की पूजा, तिल का लगाये भोग, सिद्धि और मोक्ष की होगी प्राप्ति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp