Khunti: केंद्रीय मंत्री एवं खूंटी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने खूंटी विधानसभा के मुरहू प्रखंड में जनसंपर्क अभियान के माध्यम से ग्रामीणों से संवाद किया. अपने संबोधन में उन्होंने पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुए कार्यों की ग्रामीणों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है और एक सशक्त नेतृत्व के कारण ही भारत का पूरी दुनिया में नाम हो रहा है. आज मोदी जी ने जो काम किया,वह सब के सामने है. चाहे महिला हों, चाहे युवा हों, व्यापारी वर्ग हो, गरीब हो या किसान हो, सबका सम्मान करते हुए मोदी सरकार ने काम किया है. ऐसे सरकार को हमें फिर से केंद्र की सत्ता में लाना है, जो सबके हक़ की चिंता करती हो.
मुंडा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि खूंटी लोकसभा प्रधानमंत्री मोदी के दिल के करीब हैं. उन्होंने पिछले साल भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर आकर उनके जन्मदिन के अवसर पर माटी का तिलक लगाकर यहां से दो बड़ी योजना विकसित भारत और पीएम-जनमन का शुभारंभ किया था. यह हम सभी के लिए गर्व का पल है, क्योंकि पहली बार भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली पर देश का कोई प्रधानमंत्री आया.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज वीरों की धरती खूंटी का पूरे देश में नाम हो रहा है. वहीं जब हम 2025 में भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती मनाएंगे. उस वर्ष को भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. पहली बार आदिवासी समाज के लोगों को इतना सम्मान दिया जा रहा है और यह सब मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव हो पा रहा है.
Leave a Reply