Search

सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला : गरजे अर्जुन मुंडा, आंदोलन पर उतरेंगे

Ranchi : भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की जांच के लिए बनी सात सदस्यीय समिति की बैठक हुई. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, प्रदेश प्रवक्ता अमित मंडल और अनीता सोरेन मौजूद थे. बैठक में जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया गया, जिसे प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को सौंपा जाएगा.

 

अर्जुन मुंडा का आरोप

 

Uploaded Image

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि सूर्या हांसदा का एनकाउंटर फर्जी है और यह एक सोची-समझी हत्या है. वे लगातार भ्रष्टाचार और अवैध खनन का विरोध कर रहे थे, इसी वजह से उन्हें रास्ते से हटाने की साजिश रची गई. जिस केस में एनकाउंटर दिखाया जा रहा है, उसमें उनका नाम भी नहीं था. सूर्या हांसदा गरीब बच्चों की पढ़ाई की चिंता करते थे, उनकी मौत से सैकड़ों बच्चे बेसहारा हो गए हैं.

 

भाजपा का रुख

 

अर्जुन मुंडा ने साफ कहा कि भाजपा सूर्या हांसदा के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है. पार्टी इस मामले की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ेगी. उन्होंने घोषणा की कि आने वाले दिनों में भाजपा बड़ा आंदोलन शुरू करेगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp