Lagatar desk: रणवीर सिंह की आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक सामने आया है.
दमदार लुक में नजर आए अर्जुन रामपाल
जारी किए गए पोस्टर में अर्जुन रामपाल का इंटेंस और खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है. वह छोटे बालों, घनी दाढ़ी, आंखों पर काले चश्मे और हाथ में सिगरेट लिए नजर आ रहे हैं. इस लुक को शेयर करते हुए मेकर्स ने उन्हें मौत का दूत बताया है.
12 नवंबर को आएगा ट्रेलर
पोस्टर के साथ मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. ‘धुरंधर’ का ट्रेलर अब से चार दिन बाद, यानी 12 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर रिलीज किया जाएगा.
पहले जारी हुआ था टाइटल ट्रैक
पिछले महीने ‘धुरंधर’ का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया था, जिसमें रणवीर सिंह का दमदार और एनर्जेटिक अंदाज देखने को मिला था. इससे पहले जुलाई में फिल्म का फर्स्ट लुक टीज़र भी जारी किया गया था, जिसमें पूरी स्टारकास्ट की एक झलक दिखाई गई थी.
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
आदित्य धर द्वारा लिखित और निर्देशित ‘धुरंधर’ में एक शानदार स्टारकास्ट नजर आएगी. फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और सारा अर्जुन मुख्य भूमिकाओं में हैं.धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि मेकर्स ने कहानी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक स्पाई-थ्रिलर एक्शन फिल्म होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment