Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के गम्हरिया स्थित अरका जैन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी, नवीन कार्यक्रमों और कार्यक्रमों के माध्यम से इंजीनियरों और आईटी पेशेवरों की अगली पीढ़ी को विकसित करने के लिए समर्पित है. स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी की ओर से यूनिवर्सिटी के परिसर में दो दिवसीय तकनीकी कार्यक्रम टेक्निका-2023 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित टाटा मोटर्स के एचआर प्रमुख मोहन जी और विशिष्ट अतिथि एनएमएल जमशेदपुर के मुख्य वैज्ञानिक डॉ मनीष कुमार झा ने किया. इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के निदेशक सह रजिस्ट्रार डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव, यूनिवर्सिटी प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ एसएस राजी, छात्र कल्याण निदेशक डॉ अंगद तिवारी, डॉ अरविंद कुमार पांडे, आईक्यूएसी निदेशक समेत सभी डीन और विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : हेमंत से सात घंटे ED ने की पूछताछ, सीएम हाउस से बाहर निकली ईडी, फिर हो सकती है पूछताछ
स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी के सहायक डीन डॉ अश्विनी कुमार ने स्वागत भाषण किया. डॉ मनीष कुमार झा ने एआई के क्षेत्र में नवाचार और हालिया तकनीकी प्रगति के महत्व पर अंतर्दृष्टि साझा की, जिससे युवा इंजीनियरों को रचनात्मकता के माध्यम से उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने इस तरह के उल्लेखनीय आयोजन के लिए स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी की सराहना की. उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से माहौल उत्सवपूर्ण माहौल बना दिया. फेस्ट में तकनीकी और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की भरमार रही, जिसमें एनआईटी जमशेदपुर, बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एनटीटीएफ, आईडीटीआर, अल-कबीर पॉलिटेक्निक, डीबीएमएस स्कूल, काशीडीह हाई स्कूल समेत शहर के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों से आये प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें : सीएम हेमंत रविवार को 2500 युवाओं को सौंपेंगे ऑफर लेटर
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभागियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिला. इस कार्यक्रम में उभरते इंजीनियरों और आईटी उत्साही लोगों ने अपनी असाधारण प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. समापन पर अरका जैन यूनिवर्सिटी ने टेक्निका-2023 की सफलता में योगदान देने वाले सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और प्रायोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया. इस आयोजन से प्रतिभागियों को न केवल ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए एक मंच मिला, बल्कि इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में समुदाय और नवाचार की भावना को भी बल मिला. फेस्ट के समापन पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढ़ें : हम न कभी झुके हैं..ना डरे हैं, जरूरत पड़ी तो गोली भी खा लेंगे- हेमंत सोरेन
ये हुए पुरस्कृत
सुदोकू
- विनर : साहिल अली खान (डीबीएमएस, कदमा)
- रनर : पितिशा अदक (बी.टेक, सीएसई, 6सेम, अरका जैन यूनिवर्सिटी)
टेक्निकल रंगोली
- विनर : खुशी सिंह, बी लक्ष्मी दीक्षिता, लक्ष्मी प्रिया कालिंदी (एनटीटीएफ)
- रनर : सुमित कुमार यादव, श्रुति नाथ, सतीश जायसवाल (बी. टेक, अरका जैन यूनिवर्सिटी)
टेक्निकल क्विज
- विनर : अनिकेत चौधरी (डीटीडीएम, आईडीटीआर)
- रनर : आशुतोष (डिप्लोमा, टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टिट्यूट)
रैम्प वाक
- विनर : आयुष कुमार (आईडीटीआर)
- रनर : दीपिका कुमारी (अल-कबीर पोलिटेक्निक)
डांस सोलो
- विनर : बिंगसती दत्ता (जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी)
- रनर : सत्य प्रकाश (एनटीटीएफ)
रोबो वार
- विनर : समीर कुमार, सौरभ कुमार, आर्यन, शाहनवाज़, मणिकांत हर्ष (अरका जैन यूनिवर्सिटी)
- रनर : बबलू हलदर, धरणीधर भकत, सलोनी कुमारी, मो अनस, मो आज़म (बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग)
प्रोजेक्ट मॉडल प्रदर्शनी
- विनर : निकिता सोरेन, राहुल दीप, मंटू सिंह, स्वर्णजीत बोस (एनटीटीएफ, आरएनटीसी)
- रनर : रोशन कुमार, अचिंतया पाल, आयुष कुमार, सिद्धार्थ सागर (अरका जैन यूनिवर्सिटी)
फ्री फाइल
- विनर : अभिषेक, अंकित, रुपेश गोप, शुभयंकर (अरका जैन यूनिवर्सिटी)
- रनर : उत्कर्ष कुमार, अमन राज सिंह, कृष कुमार सिंह, हर्ष दीप सिंह (अरका जैन यूनिवर्सिटी)
टेक्नो क्रिकेट
- विनर : मो साजिद आलम, समीर अंसारी, फैज़ तनवीर, समर अली, अवैस घनी, आसिया गुलनाज़, आयशा मलिक, मानसी जे (अल-कबीर पोलिटेक्निक)
- रनर : शुभम कुमार, अंशु यादव, सक्षम आनंद, सुखविंदर सिंह, अनुराधा त्रिपाठी, सोनली सिंह, काजल ठाकुर, अनुश्री कौशिक (बीएनटीसी, एनटीटीएफ)
सर्किट डिजाइन
- विनर : बाबई मंडल, सिफाली कुमारी, आशुतोष महतो (टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टिट्यूट)
- रनर : जयप्रकाश थापा, गुलशन कुमार, संभव कुमार (आरडी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट).
Leave a Reply