Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के गम्हरिया स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव ‘रणभूमि’ पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ. इसमें विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों ने भी विभिन्न खेलों मे हिस्सा लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया. पिछले तीन दिनों से चल रहे इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं हुई. इसमें क्रिकेट, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, बॉलीबॉल, शॉर्टपुट, चैस, टेबल टेनिस, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ के अलावा अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी शामिल थी. महोत्सव के दौरान विद्यार्थियों में काफी उत्साह और जोश देखा गया. इसमें सबने अपने अपने हुनर का बखूबी प्रदर्शन किया. एक समय पर यूनिवर्सिटी में अलग अलग जगहों पर तरह-तरह प्रतियोगिताएं हुईं, जिनका यूनिवर्सिटी के शिक्षकों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें : रांची : चुनाव से पहले DTO, AC, DCLR समेत कई अफसरों का हो सकता है तबादला
‘रणभूमि’ के समापन समारोह मे यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर (डॉ) एसएस रजी, निदेशक सह रजिस्ट्रार डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव, जॉइंट रजिस्ट्रार जसबीर सिंह धंजल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ अंगद तिवारी, चेयरपर्सन ऑफ स्पोर्ट्स काउंसिल डॉ रूपा सरकार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. महोत्सव तीसरे व अंतिम दिन भी काफी उत्साह, उमंग और उल्लास भरा माहौल देखने को मिला. विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. इस खेल महोत्सव के ओवरऑल चैंपियन का खिताब स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड आईटी के नाम रहा. इस साल का खेल दिवस एक सफल और प्रगतिशील इवेंट रहा, जिसमें सभी ने मिलकर एक साझेदारी का संदेश दिया. इसके साथ ही विद्यार्थियों में टीम भावना और अनुशासन को बल मिला.