Jamshedpur (Anand Mishra) : अर्का जैन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से अलग-अलग दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस कड़ी में सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया स्थित हरिसुंदरपुर गांव में विश्व कुष्ठ दिवस मनाया गया. वहीं यूनिवर्सिटी के आर्यभट्ट ब्लॉक स्थित जेईएच ऑडिटोरियम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किये गए. हरिसुंदरपुर गांव में विश्व कुष्ठ दिवस के अवसर पर आयोजित ‘कुष्ठ रोग को हराया’ कार्यक्रम में गांव के अनेक लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में इसे स्कूल ऑफ नर्सिंग के छात्रों मे काफी उत्साह देखा गया. उन्होंने कुष्ठ रोग को खत्म करने के लिए आवाज उठाने पर भाषण दिया और उसके बाद मुख्य रूप से ‘कुष्ठ रोग या हैनसेन रोग’ से प्रभावित लोगों पर ध्यान केंद्रित करते हुए परिदृश्य दृश्य प्रस्तुत किया. इसे प्रभावित लोगों के जीवन, बीमारी के लक्षणों और अक्सर कुष्ठ रोग से जुड़े कलंक से निपटने के बारे में जागरूकता पैदा करने के अवसर के रूप में मनाया गया. इस आयोजन का उद्देश्य समाज के में कुष्ठ रोग के कलंक को कम करना है.
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, राज्यपाल बोलें- विचार कर जल्द बुलाएंगे
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के निदेशक सह रजिस्ट्रार डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने विश्व कुष्ठ दिवस पर कहा कि हम सभी को इस समस्या के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लेने का समय है. कुष्ठ एक दुर्भाग्यपूर्ण बीमारी है और इसे सामाज से बाहर निकालने के लिए हमें मिलकर काम करना चाहिए. समृद्धि और समरसता के समाज की दिशा में हम सभी को योगदान देना चाहिए, ताकि हर कोई स्वस्थ और समर्थ हो सकें. यह कार्यक्रम प्राचार्य प्रो जिनू एनी जोसेफ की देखरेख और नर्सिंग विभाग के शिक्षकों के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ. इसमें यूनिवर्सिटी के परिसर निदेशक सह डीएसडबल्यू डॉ अंगद तिवारी की सराहनीय भूमिका रही. कार्यक्रम का समापन नर्सिंग ट्यूटर सागरिका बारिक ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया.
इसे भी पढ़ें : स्कूल ऐसी कोई प्रथा ना अपनाएं कि बच्चों को शारीरिक दंड सहना पड़े : प्रियंक कानूनगो
दूसरी अर्का जैन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से यूनिवर्सिटी के आर्यभट्ट ब्लॉक स्थित जेईएच ऑडिटोरियम में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गई. इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी संयुक्त रजिस्ट्रार डॉ जसबीर सिंह धंजल, आईक्यूएसी के डॉ अमित कुमार समेत नर्सिंग संकाय के सदस्य और विभिन्न विभागों के छात्र शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत के साथ हुई. तत्पश्चात् महात्मा गांधी की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. डॉ अमित कुमार ने विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए महात्मा गांधी की कहानी साझा की. नर्सिंग छात्रों ने भजन प्रस्तुत किया. वहीं दो मिनट का मौन रखा गया. कार्यक्रम का संचालन स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल प्रो जिनू एनी जोसेफ की देखरेख में किया गया. बीएससी नर्सिंग की दिव्यांशी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.