- विद्यार्थियों को दिलायी गयी गलत संगती व नशीले पदार्थों से दूर रहने की शपथ
- सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के दौरान यूनिवर्सिटी परिवार में दिखा उत्साह का माहौल
और वंचित परिवारों को गैस सिलिंडर में मिलेगी सब्सिडी, चंपाई सोरेन ने अधिकारियों को दिया निर्देश यूनिवर्सिटी की एनएसएस विंग ने भी स्वयंसेवकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. अंग्रेजी और कॉमर्स विभाग ने क्विज, मैनेजमेंट ने निबंध लेखन, स्कूल ऑफ़ नर्सिंग ने नुक्कड़ नाटक किया, तो बायो टेक्नोलॉजी विभाग ने विद्यार्थियों को मादक पदार्थ से दूरी बनाने की शपथ दिलायी. कार्यक्रम की महत्ता को इंगित करते हुए कुलपति डॉ ईश्वरन अय्यर ने कहा कि युवा पीढ़ी को मादक पदार्थ से बचना चाहिए, ताकि अपनी पूरी मानसिक व शारीरिक क्षमता का उपयोग कर अपने भविष्य का निर्माण कर सकें. इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-asked-if-the-permit-is-only-rs-900-then-how-are-4500-e-rickshaws-running/">हाईकोर्ट
ने पूछा- परमिट सिर्फ 900 का तो 4500 ई रिक्शा कैसे चल रहे यूनिवर्सिटी के निदेशक सह कुलसचिव डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मादक पदार्थों की रोकथाम के प्रयास व्यक्ति या उसके परिवेश पर केंद्रित हो सकते हैं. इसलिए अर्का जैन यूनिवर्सिटी में अक्सर ऐसे जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं, ताकि युवा पीढ़ी गलत संगती और नशे से दूर रहे. मादक पदार्थ रोकथाम जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन और भागीदारी के दौरान यूनिवर्सिटी परिवार में काफी उत्साह रहा. इसी तरह विद्यार्थियों एवं आसपास के लोगों को भी जागरूक ने की दिशा में एक सार्थक प्रयास किया गया. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-bdo-is-giving-importance-to-the-issue-if-there-is-no-development-then-there-will-be-no-vote/">Jamshedpur
: बीडीओ दे रहीं मामले को तूल, विकास नहीं तो वोट नहीं [wpse_comments_template]
Leave a Comment