Jamshedpur (Anand Mishra) : गम्हरिया स्थित अर्का जैन यूनिवर्सिटी में "एमएस एक्सेल का उपयोग कर डेटा विश्लेषण" विषयक तीन-दिवसीय वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला गूगल मीट प्लेटफ़ॉर्म हुई. इसमें हैदराबाद स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइज़, हैदराबाद की सहायक प्रोफेसर डॉ कलानी पोला रिसोर्स पर्सन के रूप में शामिल हुईं. कार्यशाला में डेटा और डेटा प्रकार, पैरामीट्रिक और गैर-पैरामीट्रिक परीक्षण, सर्वेक्षण डेटा पर परिकल्पना परीक्षण, टी-परीक्षण, एफ-परीक्षण, एनोवा, ची-स्क्वायर परीक्षण, सह संबंध और प्रतिगमन समेत कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. इसमें प्रतिभागियों ने एमएस एक्सेल का उपयोग करते हुए डेटा विश्लेषण करने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया. इसे भी पढ़ें : NTA">https://lagatar.in/nta-officials-will-not-be-spared-if-found-guilty-should-not-spread-rumours-should-not-do-politics-on-neet-issue-education-minister/">NTA
के अधिकारी दोषी पाये जाने पर बख्शे नहीं जायेंगे, अफवाहें न फैलायें, नीट मुद्दे पर राजनीति न हो : शिक्षा मंत्री प्रतिभागियों ने डेटा की सामान्यत: जांच, डेटा को सामान्य वितरण में बदलने के तरीके, सटीक उद्देश्य कथन लिखने और अपने शोध के लिए निर्धारित परिकल्पनाओं के अनुसार उचित विश्लेषण उपकरण लागू करे आदि का ज्ञान अर्जित किया. प्रासंगिक कार्यशाला में उदाहरणों का उपयोग कर परिणामों की व्याख्या पर भी चर्चा की गई. कार्यशाला में सभी सत्र अत्यधिक संवादात्मक थे. कार्यशाला के समापन सत्र में यूनिवर्सिटी के अधिकारियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी हिस्सा लिया. कुलपति, प्रो (डॉ) ईश्वरन अय्यर, प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष प्रो डॉ एसएस रज़ी, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो (डॉ) अंगद तिवारी, रजिस्ट्रार डॉ अमित श्रीवास्तव एवं संयुक्त रजिस्ट्रार डॉ जसबीर सिंह धंजल ने सभी प्रतिभागियों के बीच प्रमाणपत्र वितरित किये. कार्यशाला का संचालन यूनिवर्सिटी अनुसंधान विभाग की प्रमुख डॉ सोनिया रियात ने किया. इसे भी पढ़ें : नये">https://lagatar.in/training-program-for-new-criminal-law-on-june-22-officers-from-dg-to-sp-rank-will-participate/">नये
क्रिमिनल लॉ के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 जून को, डीजी से लेकर एसपी रैंक के अधिकारी होंगे शामिल [wpse_comments_template]
Arka Jain University : छात्रों ने सीखे एमएस एक्सेल का उपयोग कर डेटा विश्लेषण के गुर

Leave a Comment