Search

हथियारबंद अपराधियों ने निर्माण कार्य बंद करने की दी धमकी, मजदूरों के लूटे मोबाइल

Gumla  : जिले के भरनो थाना क्षेत्र के महूगांव स्थित पारस नदी के पास  हो रहे पुल निर्माण कार्य को रोकरने की  अपराधियों धम की दी है. साथ ही अपराधियों ने मजदूरों के मोबाइल भी लूट ले गये. बताया जा रहा है कि पारस नदी के पास  हो रहे पुल का निर्माण करोड़ो की लागत से किया जा रहा था. शुक्रवार की रात 12 बजे सात से आठ की संख्या में आये अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने सो रहे कुल 14 मजदूरों से मारपीट कर मोबाइल लूट लिया. लूटपाट के बाद निर्माण कार्य बंद करने की धमकी दिया है. ( रांची">https://lagatar.in/category/jharkhand/south-chotanagpur-division/ranchi/">रांची

की दूसरी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
) इसे भी पढ़ें - कांके">https://lagatar.in/taking-advantage-of-name-in-kanke-sold-others-land-warrant-on-deed-writer-deepak-sahu-registrant-woman-arrested/">कांके

में नाम का फायदा उठाकर बेची दूसरे की जमीन, डीड राइटर दीपक साहू पर वारंट, रजिस्ट्री करने वाली महिला अरेस्ट

पुलिस ने मजदूरों से ली घटना की जानकारी

शनिवार को घटना कि सूचना पर भरनो थाना प्रभारी महूगांव पहुंचे और मजदूरों से घटना की पूरी जानकारी ली. पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक थाना में इस घटना को लेकर ठेकेदार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करवायी गई है. इसे भी पढ़ें - किरीबुरुः">https://lagatar.in/after-all-who-is-tejendra-bagga-which-has-become-a-battle-for-the-nose-of-the-governments/">किरीबुरुः

अंतत: परिजनों के पास लौटी ओडिसा से भटक कर नोवामुंडी के हुदुबसुड़ गांव पहुंची लड़की [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp