Search

नागरिक विरोध प्रदर्शन दबाने म्यांमार की सड़कों पर बख्तरबंद वाहन उतरे,  सेना ने बंद किया इंटरनेट

Naypyitaw : म्यांमार में  तख्तापलट के बाद सेना से सोमवार को प्रमुख शहरों में बख्तरबंद वाहनों को तैनाती की है. इसके साथ ही देर रात 1 बजे से इंटरनेट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. बता दें कि सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. खबरों के अनुसार म्यांमार में  नागरिक शासन बहाल करने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर जुट रहे हैं. लोगों के विरध प्रदर्शन को दबाने के लिए सेना से सोमवार को प्रमुख शहरों में बख्तरबंद वाहनों को तैनाती की है. इसके साथ ही देर रात 1 इंटरनेट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया . इसे भी पढ़ें : तो">https://lagatar.in/so-amit-shah-will-form-government-in-nepal-and-sri-lanka-too-congress-cpm-demands-action-on-tripura-cms-statement/27355/">तो

नेपाल और श्रीलंका में भी सरकार बनवायेंगे अमित शाह! त्रिपुरा के सीएम के बयान से भूचाल,  कांग्रेस-सीपीएम ने कार्रवाई की मांग की

 बख्तरबंद वाहनों को यांगून, मायित्किना और सिटवे में देखा गया

अल जजीरा के अनुसार  नौ दिन से">http://lagatar.in">

लगातार
हो रहे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए प्रमुख शहरों में सैन्य वाहन गस्त लगा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए इंटरनेट  भी बंद कर दिया गया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, रविवार शाम बख्तरबंद वाहनों को यांगून, मायित्किना और सिटवे में देखा गया. इससे पूर्व सैनिकों को उत्तरी राज्य काचिन में बिजली संयंत्रों में तैनात किया गया था, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों के साथ उनकी झड़प होने की सूचना आयी. लोगों का मानना ​​है कि सेना बिजली काटने के इरादे से वहां गयी है. सैन्य शासन के बावजूद म्यांमार में व्यापक विरोध प्रदर्शन जारी है, जिसमें यांगून और अन्य प्रमुख शहर भी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : रहस्य">https://lagatar.in/mystery-revealed-us-admitted-in-1947-crash-ufo-wreck-is-being-investigated-what-is-area-51/27319/">रहस्य

खुला, अमेरिका ने माना, 1947 में क्रैश UFO के मलबे की जांच की जा रही है, क्या है एरिया 51

अमेरिकी दूतावास ने नागरिकों से सुरक्षित स्थनों पर रहने की अपील की

म्यांमार में अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों से सुरक्षित स्थनों पर रहने की अपील की है, क्योंकि 1 फरवरी को सैन्य तख्तापलट के बाद पहली बार शहरों में बख्तरबंद वाहनों को घुमाया जा रहा है. दूतावास ने यह भी कहा कि रात 1 से 9 बजे के बीच दूरसंचार सेवाएं बंद रह सकती हैं. बता दें कि 1 फरवरी को म्यांमार की सेना ने पिछले सप्ताह देश की निर्वाचित सरकार को हटाकर देश पर अपना नियंत्रण कर लिया था. इस दौरान नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू ची तथा उनकी पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के अन्य नेताओं को नजरबंद करने के बाद आपातकाल लगा दिया था. सेना का आरोप है कि देश में हाल ही में हुए चुनावों में धांधली हुई थी और आंग सान सू ची सरकार ने इसकी कोई जांच नहीं कराई है. इसे भी पढ़ें :  दिशा">https://lagatar.in/opposing-the-arrest-of-disha-ravi-p-chidambaram-said-a-toolkit-has-become-dangerous-even-by-chinese-incursions/27310/">दिशा

रवि की गिरफ्तारी का विरोध, पी चिदंबरम ने कहा, एक टूलकिट चीनी घुसपैठ से भी खतरनाक हो गया है

Comments

Leave a Comment