NewDelhi : जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का चेयरमैन बनाये जाने की सूचना है. बता दें कि हेलिकॉप्टर दुर्घटना में देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(CDS) जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद फिर से पुरानी व्यवस्था अस्थायी रूप से शुरू हो गयी है. सीडीएस के पद से पहले देश में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी कार्यरत थी. सीडीएस से पहले चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी ही तीनों सेनाओं के बीच कॉर्डिनेशन का काम करती थी.
इसे भी पढ़ें : वोटर">https://lagatar.in/efforts-to-link-voter-card-with-aadhaar-modi-cabinets-seal-on-election-reform-bill/">वोटर
कार्ड को आधार से जोड़ने की कवायद, मोदी कैबिनेट की चुनाव सुधार बिल पर मुहर जनरल एमएम नरवणे सबसे सीनियर हैं
जनरल एमएम नरवणे सबसे सीनियर हैं, इसलिए उन्हें इस कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. कमेटी में तीनों सेना के प्रमुख शामिल होते हैं. सूत्रों के अनुसार जब तक नया सीडीएस नियुक्त नहीं हो जाता, तब तक यही व्यवस्था लागू रहेगी. नियमानुसार सीडीएस की गैर मौजूदगी में वरिष्ठ प्रमुख चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन का पदभार ग्रहण करते हैं. चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ जो सीडीएस को रिपोर्ट करते थे, अब जनरल एमएम नरवणे को रिपोर्ट करेंगे.
इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-16-december-2021/">सुबह की न्यूज डायरी।शीतकालीन सत्र पर पक्ष-विपक्ष का मंथन।JPSC अभ्यर्थियों पर आलमगीर का बयान।ED की बड़ी कार्रवाई।बढ़ी PM मोदी की लोकप्रियता।समेत कई खबरें और वीडियो
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स के प्रमुख होते हैं
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स के प्रमुख होते हैं. साथ ही चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के स्थायी अध्यक्ष भी होते हैं. डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स में दूसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारी एडिशनल सेक्रेटरी होते हैं. इस विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी थ्री-स्टार मिलिट्री ऑफिसर होते हैं. बता दें कि वर्तमान में इस पद पर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी है. . 2019 में देश में पहली बार सीडीएस की नियुक्ति हुई थी. सरकार ने एक बयान जारी कर कहा था कि सीडीएस तीनों सेनाओं के मुद्दे को लेकर रक्षा मंत्री के प्रमुख सलाहकार होंगे. साथ ही तीनों सेनाओं के प्रमुख अपनी सेवाओं से संबंधित मामलों पर सलाह देंगे. सीडीएस मिलिट्री कमांड नहीं दे सकते. [wpse_comments_template]
Leave a Comment