NewDelhi : आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने 73वें आर्मी डे के मौके पर चीन और पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को याद किया. आर्मी चीफ ने कहा कि गलवान घाटी में हमारे सैनिकों द्वारा दिया गया बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जायेगा. इस क्रम में पाकिस्तान को लेकर कहा कि पाक कभी अपनी नापाक हरकतों में कामयाब नहीं हो पायेगा.
इसे भी पढ़ें : नार्वे">https://lagatar.in/13-killed-over-80-years-of-age-after-applying-pfizers-corona-vaccine-in-norway/18032/">नार्वे
में फाइजर की कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद 13 लोगों की मौत, मरने वाले 80 साल के ऊपर के कोई हमारे संयम की परीक्षा लेने की कोशिश नहीं करे
आर्मी चीफ नरवणे ने कहा, पिछले साल देश ने चीन के साथ लगी सीमा पर बड़ी मुश्किलों का सामना किया और करारा जवाब भी दिया. किसी को भी हमारे संयम की परीक्षा लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. कहा कि हम बातचीत और राजनीतिक उपायों के जरिए समस्या का समाधान करने को प्रतिबद्ध हैं. मैं भारत के लोगों को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि गलवान घाटी में हमारे सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा.
इसे भी पढ़ें : रूपेश">https://lagatar.in/nitish-kumar-furious-as-soon-as-he-heard-question-of-journalists-on-rupesh-murder-case-said-why-did-jungle-raj-forget-husband-and-wife/18033/">रूपेश
हत्याकांड पर पत्रकारों का सवाल सुनते ही भड़के सुशासन बाबू, कहा – पति-पत्नी का जंगलराज क्यों भूल गये? हमने 200 से ज़्यादा आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा
थल सेना प्रमुख ने पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद पर कहा कि पड़ोसी देश अब भी आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बना हुआ है. दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले साल आतंकरोधी अभियानों में हमने 200 से ज़्यादा आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा. सीमा के करीब 300 से 400 की तादाद में आतंकवादी घुसपैठ करने की फिराक में अपने प्रशिक्षण शिविरों में मौजूद हैं.