Search

आर्मी डे : भारतीय सेना का 73 वां स्थापना दिवस, राष्ट्रपति, पीएम समेत कई लोगों ने दी बधाई

New Delhi : भारतीय सेना का 73वां स्थापना दिवस. इस मौके पर राष्ट्रपति, पीएम और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ  जनरल बिपिन रावत ने वीर जवानों के नाम अपना संदेश दिया है. इसे भी पढ़ें - आज">https://lagatar.in/today-once-again-there-will-be-a-dialogue-between-the-government-and-the-farmers-congresswide-nationwide-march/17965/">आज

फिर एक बार होगी सरकार और किसानों के बीच बातचीत, कांग्रेस का देशव्यापी मार्च

भारतीय सेना के बहादुर पुरुषों और महिलाओं को बधाई- राष्ट्रपति 

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि सेना दिवस पर, भारतीय सेना के बहादुर पुरुषों और महिलाओं को बधाई. हम उन बहादुरों को याद करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया. भारत साहसी और प्रतिबद्ध सैनिकों, दिग्गजों और उनके परिवारों के लिए हमेशा आभारी रहेगा.  

पराक्रमी सैनिकों और उनके परिजनों को बधाई- पीएम 

पीएम मोदी ने कहा कि मां भारती की रक्षा में पल-पल मुस्तैद देश के पराक्रमी सैनिकों और उनके परिजनों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई. हमारी सेना सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध है, जिसने हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है. समस्त देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को मेरा नमन.
Follow us on WhatsApp