Ranchi : रांची के बरियातू में सेना की जमीन खरीद बिक्री मामले में छवि रंजन के अलावा कई सीईओ, सीआई और जमीन कारोबारी के ठिकानों पर भी ईडी छापेमारी कर रही. जानकारी के मुताबिक, नामकुम सीओ विनोद प्रजापति और जमीन कारोबारी अशरफ खान के ठिकानों पर भी ईडी की रेड चल रही है. साथ ही बड़गाई अंचल के सीआई भानू प्रताप के सिमडेगा स्थित पैतृक आवास पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. भानू प्रसाद का पैतृक आवास सिमडेगा बस स्टैंड के समीप झूलन सिंह चौक पर स्थित है. घर के बाहर सीआरपीएफ की टीम भी मौजूद है. (पढ़ें, टेरर फंडिंग मामला : 10 लाख के इनामी मुनेश्वर गंजू समेत दो नक्सलियों से NIA कर रही पूछताछ)
आईएएस छवि रंजन समेत अन्य के 22 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह ईडी की टीम आईएएस छवि रंजन समेत अन्य लोगों के कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. उसमें रांची, जमशेदपुर, सिमडेगा, हजारीबाग, कोलकाता और बिहार का गोपालगंज शामिल है. बता दें कि आईएएस छवि रंजन वर्तमान में समाज कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर पदस्थापित हैं.
इसे भी पढ़ें :BREAKING : रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी
पहले भी ईडी कर चुकी है छापेमारी
रांची के बरियातू स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री मामले में ईडी यह कार्रवाई कर रही है. इससे पहले ईडी ने बीते पांच नवंबर 2022 को कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल, खरीद-बिक्री में शामिल प्रदीप बागची, दिलीप घोष व दो रजिस्ट्रार से जुड़े दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी.
इसे भी पढ़ें : बिहार से दिल्ली तक राजनीति तेज, जीतन राम मांझी आज अमित शाह से मिलेंगे, क्या फिर मारेंगे पलटी!
Leave a Reply