हमारी मांग:
• पंजाब से जुड़े इस मामले में इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिस वालों पर केस दर्ज हो, उन्हें अरेस्ट कर सस्पेंड किया जाए • इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच CBI को सौंपी जाए • SIT टीम में सेना/सेना पुलिस के अधिकारी शामिल किए जाएं • रक्षा मंत्री देश भर में हिदायत दें… pic.twitter.com/NkmhVQxMSa">https://t.co/NkmhVQxMSa">pic.twitter.com/NkmhVQxMSa
— Congress (@INCIndia) March">https://twitter.com/INCIndia/status/1903367434419237104?ref_src=twsrc%5Etfw">March
22, 2025
पंजाब के जंगलराज की पराकाष्ठा देखिए 👇 पुलिस का कहना है कि कर्नल साहब ने 14 मार्च को जो स्टेटमेंट दिया था, उसके आधार पर हम 21 मार्च को FIR दर्ज कर रहे हैं। SSP नानक सिंह अभी भी कुर्सी पर बने हुए हैं और बार-बार झूठ बोल रहे हैं। कल खबर आई कि 12 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया।… pic.twitter.com/ux3ZXNNglr
">https://t.co/ux3ZXNNglr">pic.twitter.com/ux3ZXNNglr
— Congress (@INCIndia) March">https://twitter.com/INCIndia/status/1903357054477377831?ref_src=twsrc%5Etfw">March
22, 2025
पुलिस कर्मियों को तत्काल गिरफ्तार कर मामले की न्यायिक जांच कराई जाये
कांग्रेस ने मांग की कि दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल गिरफ्तार कर मामले की न्यायिक जांच कराई जाये. कांग्रेस पूर्व सैनिक कोष्ठ के प्रमुख सेवा निवृत्त कर्नल रोहित चौधरी व कांग्रेस के पंजाब के प्रभारी सचिव आलोक शर्मा ने आज शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पटियाला में सेना के सर्विंग कर्नल और उनके बेटे के साथ पंजाब पुलिस के कर्मियों ने बर्बरता की. उन्हें मारा पीटा. मांग की कि इस घटना के आरोपी 12 पुलिसकर्मियों को बखास्त कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाये.कांग्रेस ने भगवंत सरकार को गुंडाराज करार दिया
कांग्रेस ने भगवंत सरकार को गुंडाराज करार देते हुए कहा, सेवानिवृत्त सेना अधिकारी के साथ की गयी मारपीट क घटना में कर्नल का हाथ टूट गया, लेकिन चार दिन तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. इसका मतलब साफ है कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. इस गुंडागर्दी को खाकीवर्दी वालों ने अंजाम दिया है. कहा कि एसएसपी नानक सिंह, जिन्हें दो साल पहले पटियाला से हटा दिया गया था. वही आरोपियों को बचाने का काम कर रहे हैं इसलिए उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की जाये. इस घटना में पहले पुलिस ने कहा था कि कर्नल नशे में थे लेकिन रिपोर्ट में कुछ नहीं निकला. लेकिन पीड़ित परिवार पर केस ख़त्म करने का दबाव डाला गया,पीड़ितों को छेड़खानी के फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी गयी
संवाददाता सम्मेलन में कर्नल चौधरी ने कहा ,पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कर्नल और उनके बेटे को 45 मिनट तक पीटा गया. एनकाउंटर करने की धमकी दी गयी. पीड़ितों को छेड़खानी के फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी गयी. आरोप लगाया कि सेना के कर्नल और उनके बेटे के साथ जिस जगह मारपीट की गयी, वहां मौजूद ढाबे के मालिक पर दबाव डाला जा रहा है कि वो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये, ताकि इस प्राथमिकी का कोई औचित्य न रहे.पंजाब पिछले तीन साल में पुलिस स्टेट के रूप में बदल गयी है.
इस घटना से संबंधित वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिसवाले कर्नल बाथ को सड़क पर गिराकर लात से मार रहे हैं. कर्नल को पीटने के बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें डराने के लिए कहा कि हम एनकाउंटर करके आ रहे हैं. कांग्रेस के पंजाब के प्रभारी सचिव आलोक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का जय जवान-जय किसान का नारा रहा है, लेकिन आज पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार ने यह नारा बदल कर मारो जवान को, मारो किसान को... कर दिया है. आरोप लगाया कि पंजाब पिछले तीन साल में पुलिस स्टेट के रूप में बदल गयी है.फौजी पंजाब में अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे
कहा कि 13-14 मार्च की रात कर्नल बाथ के साथ मारपीट हुई. वे रात एक बजे अस्पताल पहुंचे, लेकिन सुबह छह बजे उनका इलाज शुरू किया गया.इस केस में चार दिन तक प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की गया. कल राज्यपाल के हस्तक्षेप से पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की बात की गयी, आज फौजी पंजाब में अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है.दुर्भाग्य है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, जो गृहमंत्री भी हैं, उनका कोई बयान अभी नहीं आया है. इसे भी पढ़ें :रविशंकर">https://lagatar.in/ravi-shankar-prasad-said-on-what-merit-has-rahul-gandhi-become-a-leader-he-doesnt-do-his-homework/">रविशंकरप्रसाद ने कहा, राहुल गांधी किस मेरिट पर नेता बने हैं, होमवर्क नहीं करते…
Leave a Comment