Ranchi : मोरहाबादी मैदान में आज बुधवार की सुबह सेना भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गयी. आज सोल्जर और क्लर्क के लिए दौड़ हो रही है. अलग-अलग जिले से आये अभ्यर्थियों को अलग-अलग ग्रुप में बैठाया गया है. सेना के अधिकारियों की देखरेख में अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा है. इसके आधार पर आगे की प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जा रहा है. जिनका चयन होगा, वे चिकित्सा जांच एवं लिखित परीक्षा में भाग ले पायेंगे. सेना भर्ती प्रक्रिया में राज्य के अलग-अलग जिलों के हजारों अभ्यर्थियों आये है. रात के दो बजे से ही अभ्यर्थियों का प्रवेश होना शुरू हो गया था. हर दिन 3000 अभ्यर्थियों की दौड़ कराने की योजना है.
इसे भी पढ़े : चाईबासा के रोवाउली गांव में हुई मां-बेटे की हत्या का खुलासा, जंगल से अधजले शव हुए बरामद
पहले दिन सोल्जर और क्लर्क के लिए हो रही दौड़
मोरहाबादी मैदान में पहले दिन सोल्जर और क्लर्क के लिए दौड़ हो रही है. गौरतलब है कि मोरहाबादी मैदान में आयोजित हो रहे आर्मी भर्ती प्रक्रिया 10 मार्च से लेकर 30 मार्च तक चलेगी. कुल 16 दिन तक चलने वाली इस सेना भर्ती प्रक्रिया में झारखंड के 24 जिलों के लिए बहाली होगी. इस दौरान मोरहाबादी मैदान में आम लोगों का प्रवेश वर्जित किया गया है.
इसे भी पढ़े : नंदीग्राम संग्राम : आज ममता बनर्जी मंदिर में पूजा कर करेंगी नामांकन, पैदल मार्च कर दिखायेंगी ताकत
फर्जी दस्तावेज देने पर होगी कार्रवाई
अभ्यर्थियों को पहले ही सलाह दी गयी थी कि वे अपनी आयु और शैक्षणिक योग्यता की पुष्टि के बाद ही बहाली में हिस्सा लें. अभ्यर्थी का सेना में चयन बहाली में जमा किये गये दस्तावेजों की जांच के बाद ही होगा. यदि कोई अभ्यर्थी जाली दस्तावेज या एडमिट कार्ड के साथ पकड़ा जाता है, तो उसे पुलिस को सौंप दिया जायेगा.
इसे भी पढ़े : आज का राशिफल: बुधवार 10 मार्च, वृष राशि के लोग उम्मीद से अधिक कमाएंगे धन
दलालों से सावधान रहने का दिया गया था निर्देश
उप महानिदेशक, सेना भर्ती बिहार एवं झारखंड ने कहा था कि सेना बहाली की प्रक्रिया निष्पक्ष पारदर्शी एवं बाहरी प्रभाव से मुक्त है. युवक दलालों से सावधान रहें. उन्होंने झारखंड के युवकों और मीडिया से दलालों के विरुद्ध मिलकर कार्य करने की अपील की थी ताकि राज्य को दलालों के प्रभाव से मुक्त किया जा सके. उन्होंने कहा था कि दलाल भर्ती का झूठा आश्वासन देकर गरीब एवं मासूम युवकों को ठगते हैं इनसे सावधान रहने की जरूरत है.
इसे भी पढ़े : चार वर्षीय मासूम का शव मिला, अगवा कर हत्या किये जाने की आशंका