Ranchi : आरोग्य भारती द्वारा सभी झारखंड के सभी जिलों में पर्यावरण टोली का गठन किया जाएगा. कार्यकर्ता पर्यावरण जागरुकता फैलाएंगे. यह संकल्प रविवार को आयोजित प्रांतीय पर्यावरण कार्यशाला में लिया गया. कार्यशाला का आयोजन बूटी स्थित सूर्यमुखी दिनेश आयुर्वेदिक कॉलेज के सभागार में किया गया. कार्यशाला में पर्यावरण कार्यकर्ताओं एवं विशेषज्ञों ने अपने अनुभव सामने रखे. इस मौके पर अतिथियों ने एक स्मारिका का भी विमोचन किया. मुख्य अतिथि के रूप में आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. अशोक कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि झारखंड की जलवायु हाल के दिनों में तेजी से बदल रही है. क्योंकि विकास की दौड़ में हमलोग पर्यावरण का ध्यान नहीं रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत एवं सामूहिक प्रयत्न के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा हो सकती है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को लेकर समग्र दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है. पद्मश्री जमुना टुडू ने जंगल माफिया के विरुद्ध संघर्ष का अपना अनुभव सुनाया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण रक्षा के लिए समाज मे जागृति की जरूरत है. उद्घाटन सत्र में आरएसएस के राष्ट्रीय पदाधिकारी सिद्धिनाथ सिंह, नीलाम्बर-पीताम्बर विवि के कुलपति रामलखन सिंह, महापौर आशा लकड़ा एवं डॉ. एम. एस. भट्ट ने ही अपने विचार रखे. विषय प्रवेश प्रांत संरक्षक प्रवीण प्रभाकर ने करवाया. द्वितीय सत्र में विख्यात पर्यावरणविद नीतीश प्रियदर्शी, प्रदूषण बोर्ड के पूर्व सचिव संजय सिन्हा, पर्यावरणविद कविता परमार, भू-वैज्ञानिक डॉ. रणजीत सिंह, प्रवीण दुबे, अरुण राय, रामजी यादव आदि ने पर्यावरण पर चर्चा की. कार्यशाला आयोजन में डॉ. अमिताभ, विजय कुमार, डॉ. संजय सिंह, अनिल महतो, नरेश कुमार, चंदन झा, धीरज पांडे आदि ने भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें : बड़ी">https://lagatar.in/big-news-three-people-were-beaten-to-death-on-the-charge-of-witch-bisahi/">बड़ी
खबरः डायन बिसाही के आरोप में तीन महिला की पीटकर हत्या [wpse_comments_template]
झारखंड के सभी जिलों में पर्यावरण टोली गठन करेगी आरोग्य भारती

Leave a Comment