की मनाही के बावजूद एसबीएम कर्मियों को रिप्लेस कर रहा पेयजल स्वच्छता विभाग
16 अप्रैल से लेकर 9 जून तक विभाग के पास लगभग 3000 आवेदन
16 अप्रैल से लेकर 9 जून तक विभाग के पास लगभग 3000 आवेदन ऑनलाइन आ चुके हैं. कार्यालय खुलते ही डीटीओ ने नए आवेदनों के साथ ही इन पेंडिंग आवेदनों को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पिछले बार भी कार्यालय में अगर एक दिन में 150 आवेदन का काम किया जाता था, तो पेंडिंग आवेदनों में से भी 100 का काम किया जाता था. इस बार भी इसी तरह पेंडिंग आवेदनों को पूरा किया जाएगा.आवेदकों को दिया जाएगा दिन और समय
कार्यालय में काम शुरु होने के बाद डीटीओ ने कोविड गाइडलाइन्स के अनुसार ही काम करने की बात कही. उन्होंन कहा कि कार्यालय और टेस्ट सभी के दौरान सोशल डिस्टेशिंग का पालन किया जाएगा. सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. कार्यालय में सबसे अधिक भीड़ स्क्रूटनी और फोटो खिंचवाने और हस्ताक्षर के लिए होती है. भीड़ कम करने के लिए एप्लीकेशन नंबर के अनुसार, आवेदकों के लिए स्क्रूटनी और फोटो और हस्ताक्षर के लिए दिन और समय स्लॉट दिया जाएगा.पहली लहर पेंडिंग आवेदन पूरा करने में लगा था मार्च तक समय
कोरोना के पहले लहर में रांची डीटीओ में लगभग 6 महीने के लिए लर्निंग और ड्राइविंग लाइसेंस सर्विसेंज पूरी तरह से बंद थे. इस दौरान जिले के 12000-13000 आवेदन पेंडिंग चले गए थे. लॉकडाउन खुलने के बाद भीड़ कम करने के लिए एक-एक दिन बीच कर स्लॉट बुकिंग हो रही थी. नए आवेदनों के साथ ही पुराने आवेदनों के स्लॉट बुकिंग करते हुए प्रक्रिया पूरे करने में लगभग मार्च तक का समय लगा था. मार्च तक उन आवेदनों के पूरा होते ही अप्रैल 16 से फिर से आवेदन पेंडिंग जाने लगा. इसे भी पढ़ें -यूपी">https://lagatar.in/up-womens-commission-members-bad-words-said-the-reason-for-increasing-crime-is-for-girls-to-use-mobile-phones/85895/">यूपी: महिला आयोग की सदस्य के बिगड़े बोल, कहा- अपराध बढ़ने की वजह लड़कियों का मोबाइल फोन इस्तेमाल करना [wpse_comments_template]