Ranchi : छठ पूजा के पावन मौके पर अर्पिता महिला मंडल ने एक सुंदर पहल करते हुए जरूरतमंद महिलाओं की मदद की. मंडल की अध्यक्षा प्रीति सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कई वरीय सदस्य और महिलाएं शामिल हुईं.
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को छठ पूजा के लिए जरूरी सामान जैसे सूप, नारियल, साड़ी, गमछा, मिठाई, फल और कुछ आर्थिक सहायता दी गई. इस पहल का मकसद था कि कोई भी महिला आर्थिक तंगी की वजह से छठ जैसे आस्था के पर्व से वंचित न रह जाए.
मंडल की सदस्याओं ने बताया कि यह सिर्फ सामग्री देने का कार्यक्रम नहीं था, बल्कि महिलाओं को आत्मसम्मान और खुशी से त्योहार मनाने का अवसर देने का प्रयास था. कार्यक्रम के दौरान वातावरण बेहद भावुक और श्रद्धामय रहा. कई महिलाओं ने कहा कि अर्पिता महिला मंडल की इस मदद से उन्हें छठ पर्व मनाने की नई उमंग और हौसला मिला है.
प्रीति सिंह ने कहा कि समाज में एक-दूसरे की मदद करना ही असली पूजा है. उन्होंने बताया कि अर्पिता महिला मंडल समय-समय पर महिलाओं, बच्चों और जरूरतमंद परिवारों के लिए सामाजिक कार्य करता रहता है और आगे भी ऐसी पहलें जारी रहेंगी
https://lagatar.in/sir-and-his-butterfly#google_vignette
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment