Search

अर्पिता महिला मंडल ने रांची में दो पियाऊ का किया उद्घाटन

Ranchi: शहर के अधिकांश चापाकल खराब पड़े हैं. जिससे गर्मी में राहगीरों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है. इस परिस्थिति को देखते हुए अर्पिता महिला मंडल ने एक सराहनीय पहल करते हुए जनसेवा की नई मिसाल पेश की है. गुरुवार को महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह के नेतृत्व में दरभंगा हाउस परिसर और राजभवन के सामने दो पियाऊ का विधिवत उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर राहगीरों और जरूरतमंदों के लिए शीतल पेयजल, ज़ीरा पानी, ताजगी भरी छाछ और लड्डू की व्यवस्था भी की गई. इस कार्यक्रम में रीता तिवारी, लीना शरण, नीरजा कुमारी, नूतन झा, झूमा चौधरी, नीतू गुप्ता, सोनल, मोनालिसा, सुधा सिंह, संगीता सिंह, त्रिवेणी इनामदार, नीता लाल, मनीषा सिंह, कविता झा और पूनम झा सहित कई सदस्य उपस्थित रहीं.अर्पिता महिला मंडल की यह पहल गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत देने के साथ ही समाज सेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी है.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-13-272x181.gif"

alt="" width="272" height="181" />
Follow us on WhatsApp