Bihar : बिहार के आरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नगर थाना क्षेत्र में स्थित तनिष्क ज्वेलरी शॉप में आग लग गयी है. 10 मार्च को इसी शॉप में 10 करोड़ रुपये की लूट हुई थी. अगलगी की खबर ने एक बार फिर से इलाके में हड़कंप मचा दिया है.
Arrah, Bihar: A fire broke out at the Tanishq showroom. Efforts to extinguish the fire are ongoing pic.twitter.com/qMEESbm2wm
— IANS (@ians_india) April 1, 2025
जानकारी के अनुसार, शॉप के ग्राउंड फ्लोर पर बने जनरेटर रूम में सबसे पहले आग लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें शोरूम तक पहुंच गयी. शोरूम में मौजूद सभी कर्मचारी किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले.
इसके बाद तुरंत पुलिस और फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी दी गयी. सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
उल्लेखनीय है कि यह वही तनिष्क ज्वेलरी शॉप है, जहां हाल ही में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने 10 करोड़ की लूट को अंजाम दिया था.