Bihar : बिहार के आरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नगर थाना क्षेत्र में स्थित तनिष्क ज्वेलरी शॉप में आग लग गयी है. 10 मार्च को इसी शॉप में 10 करोड़ रुपये की लूट हुई थी. अगलगी की खबर ने एक बार फिर से इलाके में हड़कंप मचा दिया है. https://twitter.com/ians_india/status/1906995774027915394
जानकारी के अनुसार, शॉप के ग्राउंड फ्लोर पर बने जनरेटर रूम में सबसे पहले आग लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें शोरूम तक पहुंच गयी. शोरूम में मौजूद सभी कर्मचारी किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले. इसके बाद तुरंत पुलिस और फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी दी गयी. सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उल्लेखनीय है कि यह वही तनिष्क ज्वेलरी शॉप है, जहां हाल ही में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने 10 करोड़ की लूट को अंजाम दिया था.
आरा : तनिष्क ज्वेलरी शॉप में लगी आग, हाल ही में हुई थी 10 करोड़ की लूट

Leave a Comment