उनके पास से 2 पिस्तौल, 10 कारतूस, कुछ लूटे गये आभूषण और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. अन्य पांच अपराधी वहीं से फरार होने में सफल रहे. उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी है.#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/qAzNLGpx6o">pic.twitter.com/qAzNLGpx6o
| Bhojpur, Bihar: Showroom manager Kumar Mrityunjay claims, "The robbery took place this morning when we opened the store. They left nothing behind. Everything has been looted... We cannot yet estimate the amount of the robbed jewellery..." pic.twitter.com/qAzNLGpx6o
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1899057190155026667?ref_src=twsrc%5Etfw">March
10, 2025
आरा तनिष्क शोरूम लूट कांड : पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे घायल, गिरफ्तार, पांच की तलाश जारी

Patna : बिहार की भोजपुर पुलिस ने तनिष्क शोरूम में करोड़ो की लूट की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. खबरों के अनुसार आरा-बबुरा से डोरीगंज की ओर तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह संदिग्ध व्यक्ति जाते दिखे. इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया. कुछ दूर तक पीछा करने पर अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिसकर्मियों की जवाबी फायरिंग में दो अपराधी घायल हो गये. उनके पैरों में गोली लगी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी पहचान सारण के दिघवारा निवासी भुनेश्वर प्रसाद के पुत्र विशाल गुप्ता और सोनपुर के सेमरा निवासी प्रदीप राय के पुत्र कुणाल कुमार के रूप में हुई है.
Leave a Comment